उत्तर प्रदेशबस्तीलखनऊ

।। बस्ती जनपद में हर्रैया के महिला अस्पताल में बिना गाड़ी के एक ड्राइवर व बिना एक्सरे मशीन के दो टेक्नीशियन हैं तैनात।।

।। जरूरत से ज्यादा तैनात कर्मचारी काम के कमी के चलते दिनरात राजनीति की रोटियाँ सेंकने में व्यस्त रहते।।

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। बस्ती जनपद में हर्रैया के महिला अस्पताल में जरूरत से ज्यादा कर्मियों की तैनाती , सीएमओ पर उठ रही अंगुलियाँ।।

🔥 अस्पताल में बिना गाड़ी के एक ड्राइवर व बिना एक्सरे मशीन के दो टेक्नीशियन हैं तैनात।

15 दिसंबर 25, उत्तर प्रदेश।

     बस्ती ।। एक तरफ जहाँ जनपद के अन्य अस्पतालों में कर्मचारियों का टोटा है तो वहीं दूसरी ओर हर्रैया के महिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जरूरत से ज्यादा कर्मियों की तैनाती कर खुद ही को सवालों के घेरे में ला दिया है । जरूरत से ज्यादा तैनात कर्मचारी काम के कमी के चलते दिनरात राजनीति की रोटियाँ सेंकने में व्यस्त रहते हैं जिससे कभी भी गुटबाजी का जिन्न बाहर निकल सकता है ।

 प्राप्त समाचार के अनुसार हर्रैंया तहसील मुख्यालय पर सौ बेड का महिला अस्पताल स्थापित है जो अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहता है । चाहे सुविधाओं के टोटा का मामला हो या फिर अस्पताल में तैनात कर्मचारियों की लापरवाही से जुड़ा मामला हो अक्सर मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है । बिना एक्सरे मशीन के एक्सरे टेक्नीशियन की तैनाती को लेकर क्षेत्र में पहले से चर्चाओं का बाजार गरम था इधर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उसी अस्पताल में अलग से पैथालोजी की संस्तुति / उद्घाटन करके चल रही चर्चाओं को और गति प्रदान कर दिया है । पूरे अस्पताल की व्यवस्थाओं की यदि बात करें तों अस्पताल में बिना गाड़ी के ड्राइबर की तैनाती व बिना एक्सरे मशीन के टेक्नि शियन की तैनाती तथा आवश्यकता से अधिक डाक्टरों को तैनाती देकर सीएमओ खुद सवालों के घेरे में हैं और कार्याभाव में कर्मचारी निजी व्यवसाय में मस्त हैं। नियम विरुद्ध संवदधता का लाभ जहाँ सुनील प्रधान सहायक ले रहे हैं वहीं इमरजेंसी में कोई भी मेल या फीमेल स्टाफ नर्स मौजूद नहीं रहता है । और सुरक्षाकर्मी मरीजों के साथ अपने धन उगाही में मस्त रहते हैं 

Back to top button
error: Content is protected !!