
अजीत मिश्रा (खोजी)
बस्ती ,उत्तर प्रदेश 06 दिसंबर 2025।
।। बाल श्रम के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए बस्ती पुलिस व श्रम विभाग की टीम ने 10 बाल श्रमिकों का किया सुरक्षित रेस्क्यू ।।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली के पत्रसंख्या- 2301/173/2025-26/एन.सी.पी.सी.आर./सी.सी.सी.टी.-3.0/उत्तर प्रदेश/डी.डी. 42648 दिनांक 30.07.2025. ‘बाल तस्करी से आजादी” फेज 3.0’ एवं “बाल श्रम मुक्त भारत” एवं मा0 महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उ0प्र0, लखनऊ के पत्र संख्याः-एडीजी/ म0स0प्र0-ए-34/2025 दिनांक 04.06.2025 में जारी आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक बस्ती के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक नोडल ए0एच 0टी0 के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में प्राप्त सूचना के आधार पर श्रम विभाग टीम व थाना ए0एच 0टी0 प्रभारी विनय कुमार पाठक मय टीम, श्रम प्रवर्तन अधिकारी नागेंद्र त्रिपाठी व चाइल्ड लाइन के सदस्यों के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए भिक्षावृत्ति उन्मूलन तथा बाल श्रम के विरुद्ध आम जनमानस में व्यापक जन जागरुकता, बचपन बचाओ, शिक्षा दिलाओ, पढ़ेगा भारत, तभी बढ़ेगा भारत, अभियान के परिप्रेक्ष्य में जनपद बस्ती के विभिन्न स्थानों पर संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग व जन जागरूकता अभियान चलाया गया। दौरान अभियान 10 नाबालिक बच्चों को बालश्रम कराते हुए पाया गया उक्त सेवा नियोजक के विरुद्ध श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा निरीक्षण टिप्पणी काटी गई। अभियान के संबंध में जनता को जागरूक करते हुए टोल फ्री नं0 1090/ 112 /181/ 1076/ 1098/ 102/108 एवं साइबर हेल्पलाइन नं0 1930 के बारे में जागरूक किया गया। AHT प्रभारी ने लोगों से अपील किया कि वे अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें। उन्होंने कहा कि अगर कोई चाय, होटल या ढाबे पर बच्चों को काम करते देखे तो उसे रोके। जरूरत पड़ने पर चाइल्ड लाइन (1098), आपातकालीन नंबर (112), डायल 112 और 108 जैसे हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना दें ।





















