उत्तर प्रदेशबस्तीलखनऊ

।। महिला का आरोप थानाध्यक्ष पैकोलिया ने ऐसे शब्द का किया है इस्तेमाल जो कहने में भी आती है शर्म।।

।। शांति व्यवस्था बनाने के बजाय राजस्व अधिकारी और पक्षकार बनकर काम कर रहे थानाध्यक्ष पैकोलिया।।

अजीत मिश्रा (खोजी)

एसडीएम न्यायालय में विचाराधीन विवादित जमीन पर हो रहा निर्माण। 

06 दिसंबर 25, उत्तर प्रदेश।

 पैकोलिया बस्ती ।। मुख्य राजस्व अधिकारी के दिए गए आदेश को थानेदार पैकोलिया ने लेने से इनकार अभद्र व्यवहार कर थाने से भगाया -पीड़ित महिला। महिला का आरोप थानाध्यक्ष ने ऐसे शब्द का किया है इस्तेमाल जो कहने में भी आती है शर्म। गाटा संख्या 242 पर पर हो रहा निर्माण निर्माण रोकने को लेकर रामगोपाल के परिजन दर-दर भटकने को मजबूर।थानेदार पैकोलिया की मांने तो रामगोपाल की नहीं है कोई जमीन ना ही कोई किया गया अभद्र व्यवहार। शांति व्यवस्था बनाने के बजाय राजस्व अधिकारी और पक्षकार बनकर काम कर रहे थानाध्यक्ष पैकोलिया। छोटे-छोटे तीन बच्चों को लेकर रामगोपाल के परिजन डीएम और एसपी कार्यालय पर भटकने को मजबूर।

पहले भी जमीनी विवाद में पैकोलिया में हो चुका है खूनी खेल। पूरा मामला पैकोलिया थाना क्षेत्र के ग्राम लोहरौनी से ज़मीनी विवाद से जुड़ा।

Back to top button
error: Content is protected !!