उत्तर प्रदेशबस्तीलखनऊसिद्धार्थनगर 

।। रुधौली क्षेत्र के एक निजी खाद भंडार पर उर्वरक वितरण में फर्जीवाड़ा का मामला पकड़ में आया।।

।। मामला सीडीओ सार्थक अग्रवाल की सक्रियता से पकड़ में आया।।

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। खाद वितरण में पकड़ा गया फर्जीवाड़ा दुकान का लाइसेंस निलंबित, नोटिस।।

06 दिसंबर 25, उत्तर प्रदेश।

बस्ती।। जिले के रुधौली क्षेत्र के एक निजी खाद भंडार पर उर्वरक वितरण में फर्जीवाड़ा का मामला पकड़ में आया है। जिला कृषि अधिकारी (डीएओ) डॉ. बाबूराम मौर्य की जांच में इसकी पुष्टि होने के बाद संबंधित दुकान का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दुकानदार से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

मामला सीडीओ सार्थक अग्रवाल की सक्रियता से पकड़ में आया। रुधौली क्षेत्र राकेश खाद भंडार कुंडी बाजार द्वारा पीओएस मशीन में कृषक मंगरू ग्राम पंचायत लखनपुरवा, सेंदुआकला के नाम पीओएस मशीन में 39 बाेरी यूरिया वितरित करना दर्शाया गया था। चौकाने वाला आंकड़ा देख सीडीओ को संबंधित दुकानदार पर शक हो गया। उन्होंने बुधवार को डीएओ को तत्काल संबंधित दुकान का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इस पर डीएओ दुकान पर पहुंचे। प्रोपराइटर राकेश कुमार मौके पर मौजूद मिले।

दुकान पर वितरण रजिस्टर तथा स्टॉक बोर्ड जिसमें अनुदानित उर्वरक का मूल्य लिखा पाया गया। जांच के दौरान किसान मंगरु को डीएओ ने दुकान पर ही तलब किया। पूछताछ में किसान ने बताया कि उनके पास 6 बीघा खेती योग्य जमीन है। उन्होंने संबंधित दुकान से केवल चार बोरी यूरिया प्राप्त की है।

डीएओ ने बताया कि यूरिया वितरण का गलत डाटा फीड करने के आरोप में दुकान का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत आगे कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने सांऊघाट के पीसीएफ बफर गोदाम पैड़ा का भी निरीक्षण किया गया। यहां केंद्र केंद्र के प्रभारी कृष्ण चंद चौधरी मौजूद मिले। उन्होंने ट्रक के जरिये यूरिया का प्रेषण समितियों पर किया जा रहा है। वर्तमान में 299.43 एमटी यूरिया उपलब्ध बताई गई। अब तक 90 एमटी यूरिया विभिन्न समितियों पर भेजी जा चुकी है।

Back to top button
error: Content is protected !!