
अजीत मिश्रा (खोजी)
बस्ती ।। कप्तानगंज थाना क्षेत्र में सरिया का अवैध कारोबार बेखौफ जारी।।
15 दिसंबर 25, उत्तर प्रदेश।
महराजगंज के पूर्व शिव कुमार ढाबा पर हो रहा बेखौफ अवैध कारोबार। शिव कुमार ढाबा पर चोरी का सरिया बिक रहा खुलेआम जिम्मेदार मौन। ट्रक ड्राइवर माल उतारने से पहले सरिया चोरी से बेचने का कर रहे धंधा।
🔥 शिव कुमार ढाबा बना हुआ हैं चोरी के सरिया की बिक्री का प्रमुख केंद्र।
पुलिस और जिम्मेदारों की मिलीभगत से फल फूल रहा सरिया का धंधा। सुविधा शुल्क के सहारे अवैध कारोबारियों को मिल रहा जिम्मेदारों का संरक्षण। स्थानीय जनता सवाल उठा रही आखिर कौन है इस खेल का सरगना।महराजगंज चौकी पुलिस की नाक के नीचे चल रहा लाखों का सरिया खेल।
🔥 महराजगंज SBI बैंक के पूरब हाईवे किनारे शिव कुमार ढाबा बड़ा अड्डा- सूत्र।
जिले के ईमानदार अफसरों से उम्मीद कब होगी इस पर बड़ी कार्रवाई? अवैध सरिया का कारोबार बना कानून की धज्जियां उड़ाने का प्रतीक।












