
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। अबैध कब्जा दारो के सामने घुटने टेक रहा राजस्व विभाग सदर।।
🔥 हाई कोर्ट में दाखिल पीआईएल को चुनौती दे रहे तहसीलदार सदर विनय प्रभाकर।
06 दिसंबर 25, उत्तर प्रदेश।
बस्ती-यूपी ।। शिकायतों की लगी फुलझड़ी कार्यवाही के नाम पर दिखा रहे ठेंगा। डीएम,कमिश्नर को शिकायती पत्र देकर मामले को कराया अवगत पीड़ित न्याय से कोसों दूर। तहसीलदार आनन फानन मे कराया विकासखंड की जमीन की पैमाइश। रिपोट में दर्जन मकान बनने की कर रहे पुष्टि ! फिर भी चहेते कब्जेदारो से सांठगांठ कर कानूनी दांव-पेंच से कर रहे बचाव। तहसीलदार को बताया भ्रष्ट व हिस्सा लेकर कब्जादारो को बचाने का किया जा रहा प्रयत्न पीड़ितों का आरोप। दफ्तर के चक्कर काटते पीड़ित के घीसे जा रहे चप्पल तहसीलदार मलाई खाने में मस्त। हाई कोट के तीन महीने मे सरकारी जमीन को खाली कराने के आदेश को ठेंगा दिखाते राजस्व कर्मी । विभाग के डुलमुल रवैए से न्याय व्यावस्था से उठ रहा पीड़ित का विश्वास। भ्रष्टाचार में लिप्त तहसीलदार के कार्य शैली पर खड़े हो रहे प्रश्न, कार्रवाई न करने का लगाया पीड़ितो ने आरोप।सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर तहसीलदार द्वारा अबैध कब्जादारो को संरक्षण देने पर पीड़ित ने लगाया आरोप।
विकास खंड बहादुरपुर के अधीन गाटा संख्या ‘796 ख’ मे अबैध कब्जादारो के कब्जे बचाने एवं कार्रवाई के नाम पर शिकायतकर्ता को गुमराह करने से जुडा मामला।





















