उत्तर प्रदेशबस्तीलखनऊ

।। 80 लाख की M.D.M.A. के साथ अन्तर्राज्यीय ड्रग सिंडिकेट के दो तस्कर गिरफ्तार।।

।। कार्रवाई 03 दिसंबर 2025 को सुल्तानपुर रोड स्थित गब्बर ढाबा के पास, थाना गोसाईगंज, कमिश्नरेट लखनऊ क्षेत्र में की गई।।

अजीत मिश्रा (खोजी)

।।“एसटीएफ की बड़ी कामयाबी: 80 लाख की M.D.M.A. के साथ अन्तर्राज्यीय ड्रग सिंडिकेट के दो तस्कर गिरफ्तार”।।

06 दिसंबर 25, उत्तर प्रदेश।

लखनऊ।। स्पेशल टास्क फोर्स उत्तर प्रदेश ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय मादक पदार्थ तस्करी करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को 523 ग्राम प्रतिबंधित ड्रग M.D.M.A. के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 80 लाख रुपए है। कार्रवाई 03 दिसंबर 2025 को सुल्तानपुर रोड स्थित गब्बर ढाबा के पास, थाना गोसाईगंज, कमिश्नरेट लखनऊ क्षेत्र में की गई।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद मुजीब, निवासी लोधीपुरवा खंदारी बाजार, लालबाग लखनऊ, तथा मुकेश सिंह, निवासी बहुताचक डाही, थाना सुरियावां, जनपद संत रविदास नगर भदोही के रूप में हुई है। टीम ने इनके पास से 523 ग्राम M.D.M.A., एक मोबाइल फोन, 2500 रुपये नकद, टाटा सफारी (UP32GR1222), पैनकार्ड, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया।

एसटीएफ टीम, पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही के नेतृत्व में निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक अतुल चतुर्वेदी, उपनिरीक्षक देवेंद्र पाल, उपनिरीक्षक अरशद खान सहित अन्य कर्मियों द्वारा अभियान चलाया गया। अभिसूचना संकलन के दौरान मिली जानकारी के आधार पर एसटीएफ ने घेराबंदी कर दोनों तस्करों को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मुंबई, बिहार सहित कई राज्यों में M.D.M.A. की सप्लाई करता है। मोहम्मद मुजीब ने कबूला कि वह अपने घर पर ही कई तरह के रासायनिक पदार्थ मिलाकर M.D.M.A. तैयार करता है, जिसका तरीका उसने वाराणसी निवासी अभय सिंह से सीखा था। अभय कुछ समय पहले मुंबई में M.D.M.A. के साथ गिरफ्तार हो चुका है और हाल ही में जेल से छूटा है।

बरामद ड्रग्स को अभय सिंह और उसके भाई अनुज के कैरियर मुकेश के साथ लखनऊ से वाराणसी ले जाया जा रहा था। आरोपियों के खिलाफ थाना गोसाईगंज में केस संख्या 628/2025, धारा 8/21/29/60 NDPS Act में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!