

*
सुप्रभात* ::
जीवन के सभी निर्णय हमारे नही होते, कुछ निर्णय प्रकृति के औऱ कुछ समय के अधीन भी होते हैँ,कोई तारीफ करें तो जरा ध्यान दें कि वह क्यों कर रहा है, तारीफ के पुल के नीचे मतलब की नदी भी बहती है, इस तरफ भी ध्यान रखना, अगर तारीफ सच्ची हो रही है तो यह आपके मन को मालूम है, तब अपने पर घमंड मत करना, परमात्मा का शुक्राना करना!! प्रातः काल 🌹🙏🙏🌹
* सुप्रभात* :
सज्जन व्यक्ति से ज्ञान ले लेना पर मूर्ख व्यक्ति को ज्ञान देना मत,सज्जन व्यक्ति के गुस्से में कहे वाक्य भी अनमोल होते हैं मूर्ख को ज्ञान विष के समान लगता है,जब लोग आपको सिर्फ जरूरत पर ही याद करते हैं तो उन्हें गलत ना समझे, क्योंकि आप उनके जीवन में रोशनी की किरण है, जो उन्हें अंधेरे में दिखाई देती है, कि आप ही उनकी समस्या का हल कर सकते हैं उन्हें निराश मत करें उनकी सहायता करें!!। प्रातः काल 🌹🙏🙏🌹
🙏 शुभ प्रभात 🙏
👇
ज़िंदगी में अपनेपन और एहसासों का
बड़ा काम होता है,
दूसरे के ग़मो को भी अपनाता है
वही इंसान होता है,
न जाने कब कोई अंधेरे में
चिराग बनकर राह दिखा दे,
क्योंकि मुसीबत में जो साथ होता है
वही इंसान के रूप में भगवान होता है..!
🙏 राधे राधे 🙏
सुप्रभात
“सफलता,असफलता की संभावनाओ के आकलन में समय नष्ट न करे आप अपना लक्ष्य **निर्धारित करे और अपना कार्य आरम्भ करे अगर अंधे व्यक्ति को दिखने लग जाए, तो सबसे पहले उस छड़ी को फेंकता है, जिसने उसका हमेशा साथ दिया। अंधे मत बनना, जिन्होंने सहारा दिया उन्हें कभी मत छोड़ना…!!*
**आपका दिन मंगलमय हो*
प्रातः काल 🌹🙏🙏🌹
सुप्रभात 🙏
“छाता” बारिश तो नहीं रोक सकता लेकिन बारिश में खड़े होने का “साहस”जरूर देता है ठीक उसी तरह “आत्मविश्वास” “सफलता” की गारंटी तो नहीं देता लेकिन “संघर्ष” करने की प्रेरणा अवश्य देता है, जिंदगी जीने के लिए अनेक तरीके हो सकते हैं मगर सर्वश्रेष्ठ तरीका वही है जिसमे स्वयं को संतुष्टि मिले और किसी को कष्ट भी नहीं पहुंचे
प्रातः काल 🌹🙏🙏🌹




