A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीताज़ा खबरमध्यप्रदेश

☀️मनमानी☀️ माल वाहकों में ढोई जा रही सवारियां, पूरे जिले में माल वाहक चालक उड़ा रहे नियमों की धज्जियां, कभी भी हो सकता है गंभीर हादसा, माल वाहक वाहन में सवारी ले जाते

कटनी। विभागीय अधिकारियों एवं पुलिस की अन देखी का फायदा जिले में माल वाहक वाहन चालक जमकर उठा रहे हैं। शहर हो या गांव हर जगह माल वाहक वाहनों में सवारी ले जाते हुए बड़े आसानी से देखा जा सकता है। जिले के अंदर ही कई बार माल वाहक वाहनों में सवारी ले जाने के कारण गंभीर हादसे घटित हो चुके हैं। लेकिन इतना सब होने के बावजूद न तो पुलिस ने और ना ही संबंधित विभाग के अधिकारियों ने इन सब बातों से कोई सीख ली। मालवाहक वाहन चालकों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए अब तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया। जिसके चलते मालवाहक वाहनों में सवारी ढोने का सिलसिला निरंतर जारी है। मालवाहक वाहनों में सवारी ढोने वालों के खिलाफ यदा कदा ही कार्यवाही दिखाई पड़ती है। यही वजह है कि इस मनमानी पर अंकुश नहीं लगाया जा सका। आज बरही पुलिस ने ट्रक में सवारी भरकर ले जा रहे एक ट्रक चालक को पकड़ने में सफलता हासिल की है। ट्रक में दो दर्जन से अधिक सवारियां बैठाई गई थी।
कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए बरही थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराघवगढ के.पी. सिंह के व्दारा सभी थाना प्रभारियों को माल वाहक वाहनो में सवारी ले जाने से लगातार हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तारतम्य में थाना बरही पुलिस ने आज 4 अप्रैल को वाहन चैकिंग के दौरान एक ट्रक क्र.MP 15 G 2832 में करीबन 20 से 25 लोगों को बैठाकर ले जाते हुए पकड़ा। ट्रक चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत परमिट की शर्तों का उल्लंघन करते पाये जाने पर उक्त ट्रक मोटरव्हीकल एक्ट की धारा 66/192 के तहत जप्त कर अग्रिम कार्यवाही के लिए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव, उप निरी. विनोदकांत, स.उ.निरी. रामसखा वर्मा, सउनि महेश प्रताप सिंह एवं वाहन चालक संजय पाडेय आदि थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!