A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

11 साल के बच्चे ने अरशद खान और नदीम खान ने रखा पहला रोज़ा स्थान डग जिला झालावाड़ राजस्थान रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम डग-मुस्लिम समाज के मुकद्दस माह में रोज़ा रखने वालों पर अल्लाह की रहमत की बारिश होती है और माना जाता है कि रमजान के माह में अल्लाह हर एक नेकी के बदले कई गुना नेकियों का सबाब अता फरमाते है रमजान माह का पहला रोजा बड़ो के साथ साथ बच्चों ने भी रखा यह इनकी जिंदगी का पहला रोजा है अल्लाह और उसके रसूल की रजा हासिल करने के लिए भूख और प्यास की शिद्दत बर्दाश्त की कस्बे में रहने वाले 11 वर्षीय मासूम अरशद खान पुत्र एजाज खान उर्फ इज्जू खान और नदीम खान पुत्र नईम खान ने पहला रोजा रखा पिछले दिनों से रमजानुल मुबारक के महीने का बेसब्री से इंतजार कर रही थे रोजा के साथ साथ मासूम ने अपने परिजनों के साथ नमाज भी अदा की खुदा की ख़ुशनूदी हासिल करने के लिए भूख और प्यास को बर्दाश्त किया खुशी का माहौल रहा घर मे खास पकवान तैयार किये गए मेहंदीपुर के तकिए में रोजा अफ्तार के दौरान अपने मनपसंद के लजीज खाने का मजा लिया और देश मे अमन चैन की दुआ मांगी परिजनों व रिश्तेदारों ने मुबारकबाद दी

11 मासूम बच्चे अरशद खान और नदीम खान ने रखा पहला रोज़ा
स्थान डग
जिला झालावाड़ राजस्थान
रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम

 

डग-मुस्लिम समाज के मुकद्दस माह में रोज़ा रखने वालों पर अल्लाह की रहमत की बारिश होती है और माना जाता है कि रमजान के माह में अल्लाह हर एक नेकी के बदले कई गुना नेकियों का सबाब अता फरमाते है रमजान माह का पहला रोजा बड़ो के साथ साथ बच्चों ने भी रखा यह इनकी जिंदगी का पहला रोजा है अल्लाह और उसके रसूल की रजा हासिल करने के लिए भूख और प्यास की शिद्दत बर्दाश्त की कस्बे में रहने वाले 11 वर्षीय मासूम अरशद खान पुत्र एजाज खान उर्फ इज्जू खान और नदीम खान पुत्र नईम खान ने पहला रोजा रखा पिछले दिनों से रमजानुल मुबारक के महीने का बेसब्री से इंतजार कर रही थे रोजा के साथ साथ मासूम ने अपने परिजनों के साथ नमाज भी अदा की खुदा की ख़ुशनूदी हासिल करने के लिए भूख और प्यास को बर्दाश्त किया खुशी का माहौल रहा घर मे खास पकवान तैयार किये गए मेहंदीपुर के तकिए में रोजा अफ्तार के दौरान अपने मनपसंद के लजीज खाने का मजा लिया और देश मे अमन चैन की दुआ मांगी परिजनों व रिश्तेदारों ने मुबारकबाद दी

 

 

 

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!