A2Z सभी खबर सभी जिले की

19 जनवरी से गूंजेगा बलौदाबाजार — श्री हनुमत महायज्ञ से धर्म, भक्ति और संस्कृति का महासंगम

श्री हनुमत महायज्ञ से गुंजायमान होगा बलौदाबाजार, 19 जनवरी से 11 दिनों तक धर्म–भक्ति–संस्कृति का महासंगम

बलौदाबाजार : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की कृपा और श्रीहनुमान जी के आशीर्वाद से बलौदाबाजार की पावन धरा एक बार फिर भक्ति, श्रद्धा और आध्यात्मिक चेतना से ओत-प्रोत होने जा रही है। विश्व कल्याण, धर्म रक्षा और जनमानस के आध्यात्मिक उत्थान के उद्देश्य से श्री हनुमत महायज्ञ का भव्य आयोजन 19 जनवरी से 29 जनवरी 2026 तक दशहरा मैदान स्थित यज्ञ परिसर में किया जा रहा है।
यह विराट धार्मिक अनुष्ठान धर्म रक्षार्थ यज्ञ एवं जन सेवा समिति तथा समस्त नगरवासियों के सहयोग से आयोजित हो रहा है, जिसमें नगर सहित आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रित किया गया है।
कलश यात्रा से होगा शुभारंभ
महायज्ञ का शुभारंभ माघ शुक्ल 01, सोमवार 19 जनवरी 2026 को दोपहर 1 बजे भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध भजन गायक दीपक केशरवानी (भाटापारा) के मधुर भजनों की गूंज और भगवान श्रीराम की आकर्षक झांकी के साथ पूरा नगर भक्तिमय वातावरण में डूब जाएगा।
इसी दिन संध्या 5 बजे छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री श्री टंकराम वर्मा के करकमलों से यज्ञ परिसर में नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया जाएगा, जिसे धार्मिक अनुष्ठानों हेतु समिति एवं नगरवासियों को समर्पित किया जाएगा।
प्रतिदिन यज्ञ व सांस्कृतिक आयोजनों की श्रृंखला
महायज्ञ प्रतिदिन प्रातः 8 से 12 बजे तथा संध्या 2 से 5 बजे तक संपन्न होगा। वहीं, हर शाम 6 बजे से 9 बजे तक भक्तिरस से सराबोर सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
🎶 भक्ति, नाट्य और संगीत का अनुपम संगम
महायज्ञ के दौरान भव्य कार्यक्रमों की श्रृंखला आकर्षण का विशेष केंद्र रहेगी —
19 जनवरी : कलश यात्रा, चलित भजन एवं महाआरती पश्चात प्रसाद वितरण
20 जनवरी : संगीतमय सुंदरकांड पाठ – समिति रावन
21 जनवरी : अंतरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध हरे राम हरे कृष्णा नृत्य-संगीत प्रस्तुति (श्रीलंका) — प्रस्तोता डॉ. अंजली मिश्रा
22 जनवरी : भावपूर्ण नाट्य प्रस्तुति “वनवासी राम” — छत्तीसगढ़ गौरव पद्मभूषण डॉ. ललित ठाकुर
23 जनवरी : भजन संध्या — दीपक केशरवानी
24 जनवरी : सांस्कृतिक कार्यक्रम “धरोहर” — राजनांदगांव संगीत संध्या
25 जनवरी : संगीतमय सुंदरकांड पाठ — पंचमुखी हनुमान समिति, भाटापारा
26 जनवरी : भजन संध्या — सरगम म्यूजिकल्स, रायपुर
27 व 28 जनवरी : श्री हनुमत कथा एवं मानस प्रवचन — मानस केशरी पं. प्रमोद शास्त्री (बेमेतरा)
29 जनवरी : पूर्णाहुति, संगीतमय कलश विसर्जन, महाप्रसादी वितरण के साथ महायज्ञ का भव्य समापन
धर्मप्रेमियों से सहभागिता की अपील
आयोजक समिति ने समस्त धर्मप्रेमी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस पावन अनुष्ठान के साक्षी बनें, पुण्य लाभ अर्जित करें और आयोजन को सफल बनाएं।
श्री हनुमत महायज्ञ — जहां आस्था, संस्कृति और भक्ति का दिव्य संगम होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!