
🔥 2026 के स्वागत में दरोगा का हाई-वोल्टेज ड्रामा! हजरतगंज में बैरिकेडिंग पर चढ़ाई गाड़ी, कार से मिली शराब की बोतलें, DCP से भिड़ा—आखिरकार गिरफ्तार 🔥
लखनऊ। नए साल 2026 के स्वागत का जश्न एक दरोगा को भारी पड़ गया। राजधानी के हजरतगंज इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दरोगा अमित जायसवाल ने बैरिकेडिंग पर सीधे अपनी गाड़ी चढ़ा दी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब गाड़ी रोकी और तलाशी ली, तो कार के अंदर से शराब की बोतलें बरामद हुईं।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस द्वारा रोके जाने पर दरोगा अमित जायसवाल आपा खो बैठा और मौके पर मौजूद डीसीपी कमलेश दीक्षित से उलझ गया। वर्दी में कानून के रक्षक का यह रवैया देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी और राहगीर भी दंग रह गए।
बताया जा रहा है कि मामला बढ़ता देख तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दरोगा अमित जायसवाल को मौके से गिरफ्तार कर लिया। घटना का वीडियो और जानकारी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिससे पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई है।
इस पूरे प्रकरण ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि
👉 क्या कानून के रक्षक ही कानून तोड़ने लगें तो भरोसा कैसे बचे?
👉 शराब, वर्दी और रौब—क्या यही नए साल का स्वागत था?
फिलहाल मामले में आगे की विभागीय और कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। लखनऊ पुलिस (@lkopolice) ने घटना का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़, सहारनपुर
📞 संपर्क: 8217554083















