
रांची:एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल, नया टोली सिमलिया में 26 जनवरी,गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी।इसकी जोड़दार तैयारी चल रही है।स्कूल प्रशासन और विद्यार्थियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है। इस मौके पर विद्यालय मे कला,संगीत और भारतीय संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।
उक्त समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक कार्तिक विश्वकर्मा,छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा सहित अनेक गणमान्य बंधुगण उपस्थित रहेंगे।स्कूल के प्रधानाचार्य शोभा देवी ने बताया लोक नृत्य,शास्त्रीय नृत्य,लघु नाटक,देशभक्ति संगीत की मधुर प्रस्तुतियाँ आदि आदि प्रबंधक दयानंद विश्वकर्मा एवं उप प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद विश्वकर्मा के निर्देशन में होगी।
उक्त समारोह की सफलता के लिए भारी उत्साह के साथ
पिछले कई हफ्तों से छात्र छात्राएं शिक्षकों के मार्गदर्शन मे रिहर्सल कर रहे हैं।
दयानंद विश्वकर्मा (प्रबंधक)
हेल्पलाइन नंबर:
6207862869



