
प्रवीण कुमार वन्दे भारत न्यूज़ : (बरसाना )
आज 31 दिसंबर 2025 को बरसाना के श्रीजी मंदिर (लाड़ली जी मंदिर) में मंगला आरती का स्वभाव बहुत ही दिव्य, भक्तिमय और भावपूर्ण रहा। काफ़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धांलुओं ने किए भावपूर्ण दर्शन आरती की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार थीं साल की आखिरी आरती: यह वर्ष 2025 की अंतिम मंगला आरती थी, जिसके कारण भक्तों में विशेष उत्साह और श्रद्धा देखी गई।दिव्य शृंगार: किशोरी जी (राधा रानी) का सुबह के समय भव्य शृंगार किया गया और मंदिर को फूलों से सजाया गया।भावपूर्ण कीर्तन: मंगला आरती के दौरान ढोल, नगाड़े और करतल के साथ “राधे-राधे” के जयकारों से पूरा मंदिर गूंज उठा।
समय: आरती भोर में 5:30 बजे संपन्न हुई। यह आरती आत्मा को शांति और राधा रानी की कृपा का अनुभव कराने वाली मानी जाती है।
आज 31 दिसंबर 2025 को बरसाना के श्रीजी मंदिर (लाड़ली जी मंदिर) में मंगला आरती का स्वभाव बहुत ही दिव्य, भक्तिमय और भावपूर्ण रहा। काफ़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धांलुओं ने किए भावपूर्ण दर्शन आरती की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार थीं साल की आखिरी आरती: यह वर्ष 2025 की अंतिम मंगला आरती थी, जिसके कारण भक्तों में विशेष उत्साह और श्रद्धा देखी गई।दिव्य शृंगार: किशोरी जी (राधा रानी) का सुबह के समय भव्य शृंगार किया गया और मंदिर को फूलों से सजाया गया।भावपूर्ण कीर्तन: मंगला आरती के दौरान ढोल, नगाड़े और करतल के साथ “राधे-राधे” के जयकारों से पूरा मंदिर गूंज उठा।
