एक अनूठी पहल विवाह वर्षगांठ पर गरीब लोगों को बांटे कंबल।
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जावरा के विकासखंड समन्वयक युवराज सिंह पंवार एवं उनकी पत्नी वीनीता सिंह ने अपनी विवाह वर्षगांठ पर परामर्शदाताओ और समाज कार्य में स्नातक एवम परा स्नातक की डिग्री
कर रहे विद्यार्थियों के साथ गरीब बस्ती में जाकर कंबल वितरित किए ।
इस अवसर पर पंवार ने कहा कि हम सभी अपने परिवारों में जन्मदिन विवाह वर्षगांठ और अन्य त्यौहार मनाते हैं कई बार उसमे फिजूल खर्च भी कर देते हैं ।
हम पति पत्नी निर्णय लिया कि अभी प्रदेश में शीत लहर चल रही है और कई लोग सड़कों पर ऐसी अवस्था में दिखते हैं जिनके पास ठंड से बचने के लिए ना स्वेटर हे ना कंबल हे और आए दिन सुनने में आता हे की शीत लहर में इतने लोगों की जान चली गई उसका प्रमुख कारण यही हैं की ऐसे लोग जो अत्यंत गरीब निर्धन है जिनके पास पैसों का अभाव हे, पहनने के लिए ना पर्याप्त ऊनी वस्त्र हे, ना ठंड से बचने के लिए कंबल ऐसे लोगों की मदद की जाए।
इस कार्य को और विस्तृत करने के लिए समाज कार्य का वास्तविक अर्थ समझाने के लिए समाज कार्य के विद्यार्थियों को एवम जन अभियान द्वारा चयनित नवांकुर संस्था श्री मति सरोज वेलफेयर सोसायटी एवम सरसोदा ग्राम विकास समिति को भी इसने शामिल करते हुए अपने पास रखे अतिरिक्त कंबल ,स्वेटर,मफलर, आदि गर्म कपड़े लाने हेतु आग्रह किया और 50 से अधिक स्टूडेंट अपने अपने घरों से ऊनी वस्त्र लेकर आएं।और स्वयं मेरे द्वारा और परामर्शदाता अर्पित शिकारी एवम अंकित ठाकुर द्वारा अतिरिक्त गर्म कपड़ों के साथ नए कंबल खरीद कर लाए गए जोकि जरूरत मंद लोगों को बांटे जिसमें महिलाओ, पुरुषों और वृद्धजनो ने हमारे इस कार्य के लिए दिल से दुआएं दी और हमारे कार्य के बदले हमें जो दुआएं मिली वो हम पैसे देकर भी नही खरीद सकते ।
इस कार्य के माध्यम से ये संदेश देने का कार्य भी कीया हे की हम सब भी सेवा परमो धर्म: के सिद्धांत के पालन कर अपने रितिरिवाज परंपराओं में एक हिस्सा समाज के गरीब निर्धन, असहाय,और फुटपाथ पर जीवन बसर करने वाले गरीबों की सेवा के लिए निकालें और सेवा कार्य में अपना सहयोग दें।
इस कार्य में प्रमुख रूप से परामर्शदाता अर्पित शिकारी,श्री मति विनीता सिंह,देवी सिंह जी राठौर, सु श्री इंदिरा जोगी ,अंकित ठाकुर के अलावा बड़ी संख्या में समाज कार्य के विद्यार्थीयों ने सहयोग प्रदान किया।
28 दिसंबर छत्तीसगढ़ महतारी विष्णु देव सरकार ने बनाया था बंदी छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण संग्राम सेनानी सत्याग्रही किसान मोर्चा ने न्यायालय से लिया सुपुर्द नामा में छत्तीसगढ़ महतारी अस्मिता यात्रा के पूर्व छत्तीसगढ़ महतारी को लेकर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री निवास पूछेंगे।
27/12/2025
उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आक्रामक अंदाज देखने को मिला।
27/12/2025
ओपन बिहार स्टेट बैटल डांस स्पोर्ट्स का मुंगेर में सफल आयोजन हुआ
27/12/2025
रथ यात्रा पहुंची ग्राम पंचायत गांधी सरना, वागावत, कोदरमाल
27/12/2025
वाराणसी : कर्मचारियों ने ही चोरी के बाद साड़ी की दुकान में लगा दी थी आग
27/12/2025
**गाजीपुर में खूनी संघर्ष से हिला पुलिस महकमा, दो युवकों की हत्या, एक लापता
27/12/2025
भीषण ठंड में मानवता की मिसाल: सम्राट अशोक सेवा संस्थान ने जरूरतमंदों को बांटे स्वेटर
27/12/2025
सर्व समाज सेवा संस्थान का 12 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न
27/12/2025
चुनार में देशज दिवस के अवसर पर सुरभि शोध संस्थान में एक शोभायात्रा निकाली गई
27/12/2025
दमखोदा (बरेली)। उपनिदेशक पंचायत महोदय के दिशा निर्देशन में दो दिवसीय अनावासीय आय के सृजन ओएसआर पर दमखोदा के विकासखंड सभागार में राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर एवं अन्य द्वारा द्वितीय दिवस का शुभारंभ प्रार्थना से किया गया।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!