सिद्धार्थनगर 

खाते से 40 हजार रुपये उड़ा ले गये साइबर ठगों से पुलिस ने वापस कराये पैसे

शिकायतकर्ता प्रभात कुमार के खाते से फ्राड हुए सम्पूर्ण धनराशि रूपये 40 हजार को साइबर सेल ने कराया वापस

सिद्धार्थनगर. प्रभारी साइबर सेल राजेश शुक्ला व टीम साइबर सेल द्वारा प्रभात कुमार निवासी ग्राम सेमरनार थाना सिद्धार्थनगर के खाते से 40 हजार रुपये का फ्राड हो गया जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस की तत्परता का परिणाम रहा कि धनराशि को कार्यवाही करते हुए प्रभात कुमार के खाते में सम्पूर्ण धनराशि रूपये 40 हजार वापस कराया गया। प्रभात कुमार से अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन UPI के माध्यम से कुल धनराशि रूपये 40 हजार का फ्रॉड हो गया था। आवेदक को जैसे ही ज्ञात हुआ कि उसके साथ फ्रॉड हो गया। उक्त की सूचना साइबर सेल सिद्धार्थनगर को दी गई तथा दी गई शिकायत के आधार पर साइबर सेल टीम की मदद से कार्यवाही करते हुए आवेदक के खाते में सम्पूर्ण धनराशि रूपये 40 हजार वापस कराया गया। साइबर टीम के सराहनीय कार्य के लिए आवेदक द्वारा प्रशंसा की गयी। धनराशि बरामद कराने वाली साइबर पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजेश शुक्ला, उप निरीक्षक रामनिवास, मुख्य आरक्षी अतुल चौबे, आरक्षी राहुल, म० आरक्षी प्रियंका, म० आरक्षी शिप्रा रही।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!