
डीडवाना-कुचामन जिले मे कृषि विभाग एवं केवीके मौलासर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 5 दिवसीय कृषि सखी के आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को हुआ।
इस प्रशिक्षण में जिले के राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन हेतु चयनित 54 क्लस्टर की कृषि सखियों/सीआरपी ने भाग लिया।
प्रशिक्षण के दौरान कृषि सखियों को प्राकृतिक खेती, जीवामृत एवं बीजामृत बनाने की विधि, कम्पोस्ट खाद, फसल विविधिकरण, कीट एवं रोग प्रबंधन, जल संरक्षण तकनीक, मूल्य संवर्धन एवं विपणन संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही प्रशिक्षण में भाग लेने वाली समस्त कृषि सखी/सीआरपी को प्रशस्ति-पत्र एवं बैग वितरीत किया गया।
प्रशिक्षण के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि हरजी राम बुरड़क, सेवानिवृत संयुक्त निदेशक कृषि, हरिओम सिंह राणा, संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) डीडवान-कुचामन, अर्जुन सिंह जाट, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष केवीके मौलासर, कमलेश कुमार, सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) कुचामन सिटी तथा कृषि विज्ञान केंद्र के विषय विशेषज्ञ एवं कृषि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।













