
सरायपाली/ सरायपाली में 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 31दिसम्बर से 03जनवरी तक गायत्री शक्तिपीठ के पास नई मंडी के सामने होने जा रहा है आज प्रचार प्रसार के लिए महिलाओं की केंद्रीय टोली गायत्री परिवार ट्रस्ट की ट्रस्टी महिला मंडल प्रमुख श्रीमती राजकुमारी साहू के नेतृत्व में निकली टोली की पूजा अर्चना कर विदा किया गया इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ में प्रमुख ट्रस्टी प्रदीप कुमार गुप्ता सहायक ट्रस्टी कन्हैया पटेल ट्रस्टी जितेंद्र खोडियार सालिग राम चौधरी हेमेंद्र नायक युवराज साहू भगत राम भोई फूल सिंह बरिहा उपेंद्र आदि उपस्थित थे टोली में ट्रस्टी पद्मालय दास प्रेम शीला साहू नीलम ठेठवार ममता ठेठवार जागृति देवता गायत्री पाणिग्रही सरिता साहू नीलकांति भोई दुशीला बरिहा राजकुमारी चौहान पुष्पलता चौहान ज्योति साहू रजकुमारी चौहान डॉ अनुपा दास सरिता साहू गायत्री पाणिग्राही प्रीति साहू प्रज्ञा यादव बबीना प्रधान मैथिली भोई लक्ष्मी चौधरी आदि उपस्थित थे ।















