A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमंडलामध्यप्रदेशवन और पर्यावरणशिक्षासमाचारसमाज और राजनीतिसमाज और विकास

रेशम उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा — प्रभारी मंत्री ने किया तिंदनी केन्द्र का अवलोकन

मण्डला। कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप जायसवाल ने अपने जिले के प्रवास के दौरान रेशम केन्द्र तिंदनी का अवलोकन किया।

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ 🌐 

मंडला MP हेमंत नायक महाराजपुर

*प्रभारी मंत्री ने किया रेशम केन्द्र तिंदनी का अवलोकन*

मण्डला। कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप जायसवाल ने अपने जिले के प्रवास के दौरान रेशम केन्द्र तिंदनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने केन्द्र में संचालित विभिन्न रेशम गतिविधियों की जानकारी ली तथा रेशम उत्पादन से जुड़े हितग्राहियों से चर्चा की।

प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल ने केन्द्र में उपलब्ध भूमि, पौधरोपण क्षेत्र, लाभान्वित हितग्राही किसानों की स्थिति एवं उनकी आयवृद्धि की संभावनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने केन्द्र में संचालित कृमिपालन कार्य, ककून उत्पादन प्रक्रिया तथा जिले में उत्पादित विभिन्न प्रकार के रेशम धागों का अवलोकन भी किया।

इस दौरान जिला रेशम अधिकारी डॉ. चित्रेन्द्र कुमार द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र में मलबरी रेशम कोया उत्पादन, टसर कोकून उत्पादन, मलबरी एवं टसर रेशम धागाकरण तथा वस्त्र निर्माण की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। वर्तमान में मलबरी रेशम क्षेत्र की विभिन्न गतिविधियों में 325 किसान तथा टसर रेशम क्षेत्र की विभिन्न गतिविधियों में 665 हितग्राही किसान सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में जिले में रेशम योजनाओं का और विस्तार कर अधिक से अधिक किसानों को इससे जोड़ा जाएगा।

डॉ. द्विवेदी ने बताया कि मलबरी रेशम केन्द्र तिंदनी में कुल 25 एकड़ भूमि है, जिसमें से 14 एकड़ क्षेत्र में पौधरोपण किया गया है तथा यहाँ 14 महिला हितग्राही लाभान्वित हो रही हैं। वहीं टसर गतिविधि के अंतर्गत 38 हेक्टेयर पौधरोपण क्षेत्र में 32 हितग्राही किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है।

प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल ने रेशम स्वावलम्बन समूह के सदस्यों से भी चर्चा की और केन्द्र में संचालित मलबरी एवं टसर गतिविधियों का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि केन्द्र के रिक्त क्षेत्रों में भी पौधरोपण कर नवीन हितग्राहियों को भोगाधिकार पर पौधें आबंटित किए जाएं, जिससे अधिक से अधिक ग्रामीण रेशम योजनाओं से जुड़कर अपनी आय अर्जित कर सकें और सतत रोजगार प्राप्त कर सकें।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय कुशराम, श्री प्रफुल्ल मिश्रा, नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, श्री जयदत्त झा, श्री रानू राजपूत, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा सहित जिले के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!