A2Z सभी खबर सभी जिले की

महुली में ऐतिहासिक श्रीरामलीला का भव्य मंचन 20 सितंबर से, तैयारियों में जुटी समिति

महुली सोनभद्र (राकेश कुमार कन्नौजिया)।
विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली में आयोजित होने वाली ऐतिहासिक श्रीरामलीला का भव्य मंचन इस वर्ष 20 सितंबर  से शुरू होगा। यह आयोजन लगातार 12 दिनों तक चलेगा और विजयदशमी (दशहरा) के दिन अपने पारंपरिक समापन पर पहुँचेगा।

तैयारियां पूरी, माहौल भक्तिमय

रामलीला समिति के अध्यक्ष अरविंद जायसवाल ने बताया कि मंचन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंच, प्रकाश व्यवस्था, साउंड सिस्टम और सजावट का कार्य अंतिम चरण में है। पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो उठा है।

हर साल जुटती है भारी भीड़

महुली की श्रीरामलीला की गिनती क्षेत्र की सबसे पुरानी और ऐतिहासिक रामलीलाओं में की जाती है। हर वर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु और दर्शक यहाँ पहुँचकर प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, सीता और रावण से जुड़ी लीलाओं का सजीव मंचन देखते हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी के लिए यह आयोजन आस्था और उत्साह का बड़ा केंद्र होता है।

समिति की अपील

रामलीला समिति ने स्थानीय नागरिकों और आसपास के गांवों के श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर इस सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर को सफल बनाएं।

Back to top button
error: Content is protected !!