

कटनी
कटनी महापौर की ‘ट्रॉफी खुशी’: 60 लाख की योजना में बच्चों को बना दिया प्रचार का ज़रिया
कटनी। दीपावली से पहले नगर निगम की योजनाओं का बखान करते हुए महापौर प्रीति सूरी ने ₹60 लाख की योजना का ज़िक्र किया और इस दौरान स्कूल के बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया।
हालांकि, इस आयोजन को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। तस्वीरों में साफ़ दिखाई दे रहा है कि बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में, पीठ पर बस्ता लटकाए सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे — जिससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि बच्चों को अचानक बुलाकर प्रचार का हिस्सा बना लिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि “60 लाख की योजना” का जश्न मनाने के नाम पर बच्चों को मात्र ₹5 की ट्रॉफी देकर फोटो सेशन किया गया। इससे बच्चों की पढ़ाई का समय भी प्रभावित हुआ।
इधर, शहर में लगातार भूमि पूजन और नई योजनाओं की घोषणाएँ तो हो रही हैं, लेकिन ज़मीनी स्तर पर कार्यों की रफ़्तार बहुत धीमी बताई जा रही है। नागरिकों का आरोप है कि कई योजनाएँ कागज़ों तक सीमित हैं और नगर निगम दफ्तर में “कमीशन कल्चर” का बोलबाला है।
सूत्रों के मुताबिक, नगर निगम में फाइलें आगे बढ़ाने से पहले ‘लेन-देन’ की चर्चा आम हो गई है। लोगों का कहना है कि जब तक फाइल पर तय बातचीत नहीं होती, वह महापौर तक नहीं पहुंचती।
नगर निगम प्रशासन ने फिलहाल इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है
कटनी ब्यूरो चीफ
सुरेंद्र कुमार शर्मा
नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे



