A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

सतगुरु तारणहार है सतगुरु परम अवतार महंत मोहन सिंह महाराज हरिद्वार

समृद्ध भारत देश का अपना हिंदी दैनिक अखबार

वंदे भारत लाइव न्यूज़

नेहा गर्ग जिला संवाददाता हरिद्वार

सतगुरु तारणहार है सतगुरु परम अवतार महंत मोहन सिंह महाराज हरिद्वार

खड़खड़ी स्थित श्री भजनगढ़ आश्रम गुरुद्वारे में विशाल सत्संग तथा संत समागम आयोजित किया गया इस अवसर पर बोलते हुए महंत तीर्थ सिंह महाराज नेकहा सतगुरु तारणहार है सतगुरु परम अवतार सतगुरु महिमा अपार है वह तारे भव पार जो सतगुरु की शरणागत हो गए वह भवसागर पार हो गए इस अवसर पर बोलते हुए महंत मोहन सिंह महाराज ने कहा जिसके हृदय में गुरु के प्रति समर्पण भाव बस जाता है उसका मानव जीवन धन्य तथा सार्थक हो जाता है इस धरती लोक पर सतगुरु ही सत्य का मार्ग दिखाने वाले परम अवतारी पुरुष है जो सतगुरु की शरण में गया उसका मानव जीवन धन्य तथा सार्थक हो गया इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद महाराज महंत जयरामदास महाराज महंत विष्णु दास महाराज महंत रघुवीर दास महाराज महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद महाराज कोतवाल रामदास महाराज कोतवाल कमल मुनि महाराज कोतवाल धर्मदास महाराज सहित सभी आश्रमों मठ मंदिरों से आये महंत श्री महंत महामंडलेश्वर तथा भारी संख्या में भक्तजन उपस्थित सभी ने आयोजित लंगर में भोजन प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य तथा कृतार्थ किया

Back to top button
error: Content is protected !!