
डीडवाना-कुचामन जिले में कौशल नियोजन व उद्यमिता विभाग जयपुर के निर्देशानुसार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कुचामन सिटी द्वारा एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जायेगा।
सहायक निदेशक योगेंद्र शर्मा ने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर 08 अक्टूबर, बुधवार को प्रातः 10 बजे से कुचामन महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि रोजगार शिविर में निजी क्षेत्र की लगभग 30 कम्पनियों को आमन्त्रित किया गया है जिसमें जिले एवं आस-पास के बेरोजगार युवाओं को इन निजी क्षेत्र की कम्पनियों में रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे।
सहायक निदेशक प्रशिक्षण ने बताया कि आई.टी.आई. डिप्लोमा, 10वी, 12वी. एवं स्नातक उत्तीर्ण आशाथिर्यों का निःशुल्क रजिस्ट्रेशन द्वारा देश-प्रदेश की ऑटोमोबाईल, फाईनेन्स, सिक्योरिटी, होटल मैनेंजमेंट, हेल्थ केयर, पर्यटन से जुड़ी हुई कंपनियों में इन्टरव्यू के माध्यम से चयन किया जायेगा।






