A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीताज़ा खबरमध्यप्रदेश

रूपोंद रोड में लगने वाली सब्जी दुकानों को हाट बाजार में लगाने ग्रामवासियों ने की मांग

बड़वारा न्यूज़
रूपोंद रोड में लगने वाली सब्जी दुकानों को हाट बाजार में लगाने ग्रामवासियों ने की मांग
बड़वारा के मध्य से निकलने वाली रूपोंद रोड में व्यापारियों के द्वारा सब्जी की दुकाने लगाई जाती हैं जिसके कारण रोड के दोनों तरफ जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। सब्जी खरीदने वाले लोग अपने दो पहिया वाहनों को सब्जी दुकानो के सामने खड़ा कर देते हैं एवम सड़क से ही ओवर लोड पत्थरों से भरे वाहन ट्रक, हाइवा भी निकलते हैं जिसके चलते कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है जिससे लोगों की जिंदगी संकट में पड़ सकती है।

गौरतलब है कि बड़वारा क्षेत्र में डोलोमाइट पत्थरों की खदाने संचालित हैं जिनके खदान से निकलने वाले पत्थरों का परिवहन किया जाता है और वे ट्रक ग्राम के मध्य से ही निकलते हैं किंतु स्थानीय प्रशासन इन पत्थरों से भरे ओवर लोड ट्रकों के ऊपर लगाम लगाने व कार्रवाई करने में वेपरवाह नजर आ रहा है।


पँचायत को पत्र लिखकर सब्जी दुकानों को हाट बाजार में लगाने की मांग- तदाशय का पत्र ग्राम वासियों ने बड़वारा पँचायत को लिखकर मांग की है कि बड़वारा ग्राम में रूपोंद रोड पर सड़क के दोनों तरफ लगने वाली सब्जी दुकानों को एक सप्ताह के भीतर ग्राम से हटाकर हाटबाजार में व्यवस्थित तरीके से लगवाई जाए जिससे शासन की लाखों रुपये की राशि से बनवाई गई हाट बाजार का सदुपयोग हो सके। हाट बाजार में सब्जी दुकाने नियमित लगने से किसी भी प्रकार के जाम व दुर्घटना की स्थिति से लोग सुरक्षित रहेंगे।
उक्ताशय का पत्र बड़वारा तहसीलदार के नाम से तहसील कार्यालय बड़वारा व बड़वारा पुलिस थाना में भी ग्राम वासियों ने की है एवम रूपोंद रोड में लगने वाली सब्जी दुकानो को हाट बाजार में व्यवस्थित करने की मांग की है।


इन्होंने की मांग-विनीत पटेल,अजय कुमार गुप्ता, मनोज,राजनारायण, विनोद कुमार गुप्ता,सुमित राय, रमेश गुप्ता, अशोक विश्वकर्मा, घनश्याम राय,शिवम सोनी,सुनील गुप्ता।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!