बनस्थली में ताश के पत्तो से सार्वजनिक जगह पर जुआ खेलते चार गिरफ्तार , आरोपियों के कब्जे से जुआ राशि ग्यारह हजार चालीस रुपये जब्त
निवाई । (मनोज सोनी) पुलिस थाना निवाई ने 27 मार्च बुधवार को ग्राम बनस्थली में सार्वजनिक स्थान पर रुपयों पैसों से दांव लगाकर ताश के पत्तो से जुआ खेलते हुए चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कब्जे से जुआ राशी 11 हजार 40 रुपये जप्त किए गए । पुलिस थाना निवाई एसएचओ हरिराम वर्मा सीआई ने बताया कि पुलिस अधीक्षक टोंक संजीव नैन, अति. पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के आदेशानुसार व वृताधिकारी वृत निवाई मृत्युंजय मिश्रा के निर्देशानुसार दिनांक 27 मार्च बुधवार को टीम गठित की गई जिस पर गठित टीम ने क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ एवं थाना इलाके में लोकल एवं माईनर एक्ट की कार्रवाई तथा अपराधियों के विरूध प्रभावी कार्यवाही हो इस निमित गठित टीम में हैड कांस्टेबल नीरज शर्मा, कॉस्टेबल राधाकिशन , विनोद कुमार ,भारत भूषण द्वारा ग्राम बनस्थली में ताश पत्ती जुआ खेलते हुये मुकुट सिंह उर्फ मुकेश पुत्र मोहन लाल जाती गुर्जर उम्र 32 साल निवासी जोधपुरिया , महेश पुत्र रामधन जाती वाल्मिकी उम्र 28 साल निवासी बनस्थली , ओमप्रकाश उर्फ पप्पू पुत्र प्रहलाद जाती यादव उम्र 36 साल निवासी हरिपुरा बनस्थली , सोनू पुत्र छोटूराम सैन जाती नाई उम्र 38 साल निवासी बनस्थली को गिरफतार किया गया । मुलजिमान के विरूद्व अन्तर्गत धारा 13 आरपीजीओ में प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है ।
जिला कलक्टर ने कुचामन सिटी में डाक बंगले के लिए किया भूमि आवंटन
07/12/2025
कैंसर के मामले में उछाल
07/12/2025
झांसी गरौठा पुलिस की सघन कार्रवाई: लाखेरी नदी के पीछे छिपे अपराधियों पर छापा, एक घायल और एक गिरफ्तार
07/12/2025
कैंसर मामले में आया उछाल
07/12/2025
आवारा पशु के कारण सड़क हादसा, युवक की दर्दनाक मौत
07/12/2025
जीरो बैलेंस वाले के लिए RBI का बड़ा तोफा
07/12/2025
कार और रोड़वेज में टक्कर , सवारियों में अफरातफरी
07/12/2025
“कातिल AK-47 गैंग का THE END – पुलिस की सुपरहिट ब्लॉकबस्टर रेड, 17 बाइक हुई रीलिज!”
07/12/2025
कल का मौसम 7 दिसंबर 2025: देश के उत्तरी राज्यों में जहां शीतलहर का प्रकोप जारी है, वहीं अब 3 राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इतना ही नहीं, 12 शहरों में घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को इस दौरान सावधान रहने के लिए कहा गया है। कुछ शहरों में अधिकतम तापमान अब 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे तक जा सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे तक जा सकता है। आईएमडी ने पहाड़ी राज्यों के लिए भी टेंशन बढ़ाने वाला अलर्ट जारी किया
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!