
जिला निर्वाचन अधिकारी ने
की सभी चुनाव प्रकोष्ठ के कार्यों की समीक्षा
बेहतर समन्वय और समझ से दे चुनावी कार्यों को अंजाम – सिंह
संवाददाता : कोजराज परिहार / जैसलमेर ।
जैसलमेर 27 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह ने बुधवार को लोकसभा आम चुनाव-2024 की तेयारियो को लेकर कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में लोकसभा चुनाव के लिए गठित विभिन्न प्रकोष्ठ के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
इस मौके पर उन्होंने सभी प्रकोष्ठ प्रभारीयो को चुनाव के संबंध में सौंपे गए कार्यो और दायित्वों का निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पालना करते हुए निर्धारित समय सीमा में सम्पादित कराने की हिदायत दी।
जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह ने लोकसभा आम चुनाव के दौरान विभिन्न प्रकोष्ठों के संचालन के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि सभी अधिकारी आदर्श आचार संहिता की पालना करावें। उन्होंने व्यय अनुवीक्षण, मतदान दल गठन, पोस्टल बैलेट, यातायात, चुनाव भंडार, ई वी एम सेल, एम सी एम सी सेल के कार्यों की समीक्षा की ओर नामांकन के साथ ही सभी दायित्वों को पूरी मुस्तेदी से करने को कहा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों को परस्पर समन्वय बनाकर आपसी सामंजस्य के साथ लोकसभा चुनाव को बेहतर तरीके से अंजाम देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रकोष्ठ प्रभारी अपने कार्यों से उप जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रतिदिन अवगत कराते रहे। उन्होंने चुनावी गतिविधियों के लिए जरूरी अनुमतियों, मतदान संबंधित रिकॉर्ड संधारण, ईपिक वितरण, निर्वाचन से जुड़े प्रशिक्षण सहित निर्वाचन से सम्बन्धित विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने वोटर हेल्पलाईनप एप, सी-विजिल एप, सुविधा पोर्टल व सक्षम एप में आने वाली शिकायतों एवं अनुमति के संबंध में प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए निर्धारित समयसीमा में जांच एवं अनुमति प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर एएमएफ व ईएमएफ सुविधाएं उपलब्ध करवाने, सुविधा केन्द्र एवं दिव्यांगजनों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने, आदर्श मतदान केन्द्र, महिला मतदान केन्द्र की स्थापना विधानसभावार निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार किये जाने की बात कही।
बैठक में उन्होंने स्वीप गतिविधियों के तहत गत चुनावों में न्यूनतम मतदान वाले मतदान केन्द्रों का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए योजनाबद्ध रूप से विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुन्नी राम बागड़िया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रभारी स्वीप भागीरथ विश्नोई, युआईटी सचिव जितेन्द्र सिंह नरुका, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर पवन कुमार सहित सभी प्रकोष्ठों से जुडे प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में प्रभारी अधिकारियों ने उनके प्रकोष्ठों में चुनाव के सम्बन्ध में अब तक की गई गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
—000–














