Uncategorized

पत्रकार की जमीन पर अबैध कब्जे की शिकायत को लेकर प्रभारी मंत्री से पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मंत्री को सौंपा शिकायती पत्र नियम अनुसार पैमाइश करने की मांग की।

जिला संवाददाता निर्मल बदायूँ

पत्रकार की जमीन पर अबैध कब्जे की शिकायत को लेकर प्रभारी मंत्री से पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मंत्री को सौंपा शिकायती पत्र नियम अनुसार पैमाइश करने की मांग की।

बदायूँ-बता दें की थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव मूसाझाग में गाटा संख्या 183 जो संजीव पटेल, गिरीश, तेजराम ,रामवीर, राय सिंह, ने शुक्रवार को जिला अधिकारी के कार्यालय पर प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह समीक्षा कर रहे थे तभी इंतजार कर रहे किसानों ने अवैध कब्जे को लेकर मंत्री को शिकायती पत्र सोपा प्रभारी मंत्री ने किसानों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया शिकायती पत्र में किसानों ने बताया की उनके खेत के बराबर में ही एक चकमार्ग गाटा संख्या 180 है जिसकी पैमाइश के लिए 29 मई को चकमार्ग 180 को कब्जा मुक्त कराने के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी जिसकी शिकायत संख्या 400149240014837 है तब तहसीलदार सदर के द्वारा एक राजस्व टीम गठित की गई थी जिस पर राजस्व टीम ने चकमार्ग संख्या 180 की विधि पूर्वक पुलिस बल के साथ दोनों पक्षों की सहमति से पैमाइश की थी उसके बाद प्रार्थी ने अपनी जमीन गाटा संख्या 183 पर सीमेंट के पिलर लगा दिए थे जिसकी आख्या रिपोर्ट भी तहसीलदार के द्वारा जिला अधिकारी को भेजी गई जो पोर्टल पर अपलोड है ।तभी गाटा संख्या 178 व 179 के सह खातेदार हीरालाल, ऋषिदेव,दुर्विजय,रामेश्वर व इनके परिवार के जसवंत,सोबरन,परवीन,सोमू, राजीव,सतीश,रत्नपाल, जितेंद्र,पुष्पेंद्र, अर्जुन,ब्रजेश, आदि ने हाथों में लाठी डंडे लेकर जबरन गाली गलौच करते हुए सत्ताधारी नेताओं के इशारे पर दिनांक 6 अगस्त को एक सत्ताधारी नेता के लेखपाल भाई ने राजस्व टीम भेजकर प्रार्थी के खेत गाटा संख्या 183 पर पुलिस बल के साथ पिलर उखड़वाकर प्रार्थी की जमीन पर कब्जा करा दिया जिसकी शिकायत किसानों ने शुक्रवार को जिले के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री से की है

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!