
रात्रिकालीन सड़क दुर्घटनाएं रोकने हेतु रामदेवरा श्रद्धालुओ के हाथ में रेडियम रिफ्लेक्टर बेल्ट लगाए।
पाली : पाली पुलिस अधीक्षक चूना राम जाट सार्वजनिक निर्माण विभाग पाली संभाग के अधिशाषी अभियंता राहुल पवार के निर्देशानुसार एवं प्रादेशिक परिवहन अधिकारी पाली अर्जुन सिंह कि अनुशंसा एवं जोधपुर पाली हाईवे के प्रोजेक्ट मैनेजर पी मुथू कुमार के मार्गदर्शन में आज सोमवार को गाजनगढ़ टोल पर दूर दूर से दूसरे राज्य के श्रद्धालु ध्वजा लेकर पैदल लोकदेवता रामदेवरा मेला जा रहे श्रद्धालुओ के हाथ में लाल रंग के रेडियम बेल्ट पहनाए ताकि रात्रि में वाहन चालकों को दूर से ये जातरू दिखाई दे सके जिससे दुर्घटनाएं होने की संभावना कम हो जाती है इस मौके पर फिरोज खान ने बताया की हाईवे पर रात्रि कालीन में होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के लिए लगातार पेट्रोलिंग टीम के द्वारा पाली से जोधपुर तक सतत निगरानी की जा रही है। इस मौक़े पर चार पहिया वाहनों मे भी रेडियम स्टीकर लगाए,इस मौके पर मनीष व्यास, वन विभाग पाली के स्टाफ सहित गोपाल,नुसरत खान सहित टोल कर्मचारी उपस्थित रहे