A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में हो रही धांधली की सीबीआई जांच करवाने की मांग

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में हो रही
धांधली की सीबीआई जांच करवाने की मांग
श्रीगंगानगर। (राकेश घिंटाला)भारतीय जनता पार्टी पूर्व जिलाध्यक्ष तथा सादुलशहर पंचायत समिति पूर्व प्रधान आत्माराम तरड़ ने केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में हो रही धांधली की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है। पूर्व जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने केन्द्रीय कृषि मंत्री एवं मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में लिखा है कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की गई है। लेकिन इस योजना के लचीले नियमों का गलत फायदा उठाकर किसानों का आर्थिक एवं मानसिक शोषण किया जा रहा है। गत कई वर्षों से अधिकृत बीमा कंपनी के प्रतिनिधि तथा सम्बंधित योजना के विभागों से जुड़े कुछ कर्मचारियों का एक गिरोह सक्रिय है। इस गिरोह ने एक चैन सिस्टम तैयार कर लिया है। बीमा क्लेम में बरती गई अनियमितताओं के कारण किसानों में भारी आक्रोश है।
श्री तरड़ ने कहा कि गत 5 वर्षों से बीमा चैन सिस्टम से जुड़े किसानों के खातों में लाखों रुपए क्लेम के आ रहे हैं, जबकि आम किसानों को नाममात्र का क्लेम देकर उनके जले पर नमक छिडक़ा जाता है। किसानों को खरीफ तथा रबी दोनों फसलों का बीमा क्लेम उनके द्वारा भरे गए प्रीमियम से भी कम मिला है। हर साल हजारों किसान फसल बीमा करवाते हैं, लेकिन क्लेम केवल 30 प्रतिशत किसानों को ही मिलता है, जो इस चैन सिस्टम से जुड़े हुए हैं। सही मायने में आम किसानों के साथ इस योजना में बहुत बड़ी धांधली चल रही है।
श्री तरड़ ने पत्र मेँ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में हो रही धांधली की जांच सीबीआई से करवाने का आग्रह किया है। जिससे ठेकानामा पर लाखों रुपये के फर्जी क्लेम मिलने के मामले उजागर होंगे तथा भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही होने से आम किसानों को राहत मिलेगी तथा उन्हें पूरा फसल बीमा क्लेम मिल सकेगा। इसके साथ-साथ पूर्व जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने कृषि मंत्री राजस्थान सरकार, कृषि सचिव कृषि मंत्रालय राजस्थान सरकार तथा प्रमुख सचिव राजस्थान सरकार को भी इस आशय के पत्र भेजे हैं।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!