
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी । गोल्डन हॉकी क्लब टूर्नामेंट खेल परिसर सागर में चलने वाले हांकी टूर्नामेंट का शुभांरभ मिश्री चंद गुप्ता ने किया और खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए सभी खिलाड़ियों को बंधाई एवं आयोजकों को शुभकामनाएं दीं। प्रदेश स्तरीय हांकी टूर्नामेंट में ग्रामीण, शहरी क्षेत्र जिला एवं प्रदेश स्तरीय हांकी टीमों ने हिस्सा लिया। हाकी टूर्नामेंट करीब सात दिनों तक लगातार चलेगा। टूर्नामेंट के शुभारंभ में विशेष रूप से संदीप कोरी , उमेश मौर्य ,प्रदीप आठया. हेमराज अहिरवार के अलावा दर्शक उपस्थित रहे। और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।