A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरबेतुलमध्यप्रदेश

जिला चिकित्सालय बेतुल में सी एस कि कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल सीजर के बाद महिला के पेट में छोड़ा तोलिया

बेतुल जिला चिकित्सालय में एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया डिलेवरी के लिए भर्ती महिला को तीन माह पहले डाक्टर ने सीजर आपरेशन किया आपरेशन करने के बाद महिला के पेट में तोलिया छोड़ दिया प्रसुता को कुछ दिन बाद पेट में बार बार दर्दे होने उल्टी होने पर पुनः जिला चिकित्सालय बेतुल में भर्ती किया वह तीन दिन भर्ती रख पेट दर्द कि दवा देकर महिला कि छुट्टी कर दी मगर महिला का दर्द बंद नहीं हुआ उसके बाद प्रायवेट में डाक्टर को दिखाने पर पेट में तोलिया मिला ये पहला मामला जिला चिकित्सालय बेतुल का नहीं हे इस से पहले भी एक मरीज़ के पेट में कपड़ा छोड दिया गया वहीं डाक्टर द्वारा मरीज से रिसवत ली गयी उस पर भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई मरीज के परिजनों से डाक्टर के द्वारा मारपीट आमंबात हो गयी चिकित्सालय बेतुल में चाहे प्रायवेट सिक्योरिटी का मामला लेलो सफाई का मामला सब में मनमानी कर रहे सिविल सर्जन बारंगा जब कोई घटना चिकित्सालय में घटती हे सिविल सर्जन बारंगा कहते हे जांच कर कार्रवाई करेंगे मगर वो कारवाई कभी नहीं होती ऐसा कोन हे जो कारवाई नहीं होने दे रहा कोन हे वो किसके संरक्षण में एक के बाद एक घटना घट रही प्रसुता कि मोत चाहे कोई भी मामला ले लो बारंगा हर मामले को दबा देते हे मनमर्जी से एक ही आदमी को जिला चिकित्सालय बेतुल कि सिक्योरिटी का जिम्मा दे रहे अपने चहेते ग्वालियर वाले को कोई भी मामला हो सब गोलमाल चल रहा चिकित्सालय बेतुल में कलेक्टर जांच कि कहते हे मगर जांच होती नहीं जबसे सिविल सर्जन डॉ अशोक बारंगा बने तब से उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे सीधे मुंह बात भी नहीं करते डाक्टर बारंगा धमकाते रहते हे मरीज़ के परीजनो को अस्पताल में भर्ती मरीज को बाहर कि दवा लिखकर छुट्टी कर दी जाती सी एम् हेल्पलाइन में भी जिला चिकित्सालय बेतुल कि शिकायत करो कोई कार्रवाई नहीं होती एक के बाद एक घटना से अब बेतुल जिला चिकित्सालय में सी एस कि कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे अब देखना हे महिला के पेट में तोलिया छोड़ने वाले डाक्टर पर कारवाई होती हे या हमेशा कि तरहां मामले को दबा दिया जाएगा

सीजर आपरेशन के बाद महिला के पेट में छोड़ा तोलिया

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!