बीपीएससी परीक्षा की सारी तैयारी पुरी, साइबर कैफे, फोटो स्टेट की दुकान रहेगी बंद
हिसुआ के चार केंद्रों पर परीक्षा होगी सम्पन्न, कदाचार पर होगी जेल
आज शुक्रवार को हिसुआ के चार परीक्षा केंद्रों पर बीपीएससी की प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार माइकिंग के जरिए शहर में इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने वाले केंद्रों सहित फोटो स्टेट एवं साइबर कैफे की दुकानों को सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है।
जिलेभर में कूल 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसके तहत नवादा जिला मुख्यालय में 18 परीक्षा केंद्र और हिसुआ में कुल चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां हजारों विद्यार्थी निर्धारित समय पर आकर परीक्षा देंगे।
इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी सहित काफी संख्या में पुलिस बल प्रतिनियुक्त किये जायेंगे। इसके साथ हीं उड़नदस्ता दल द्वारा हरेक गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे।