बदायूं के चौधरी सराय पांच पाकड़ मोहल्ले में कहासुनी होने पर छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या की
बदायूं की सदर कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय पांच पाकड़ मोहल्ले में शुक्रवार सुबह 10 बजे के आसपास दो भाइयों में कहासुनी हो गई।
कहासुनी इतनी बड़ी की छोटे भाई आदिल खान ने अपने बड़े भाई 25 वर्षीय अमन खान पुत्र खालिद अली खान को गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने अमन खान को मृत घोषित कर दिया। वहीं जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने अमन खान के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और पुलिस को सूचना दे दी है।