जेल में बंद हत्यारोपी वृद्ध की मौत
जिला जेल में बंद संभल निवासी हत्यारोपी वृद्ध की हार्ट अटैकसे मौत हो गई । सूचना पर सिविल लाइंस पुलिस ने पोस्टमार्टमके बाद शव परिजनों को सौप दिया। संभल जिले के रजपुराथाना क्षेत्र के गांव भीकनपुर जैनी निवासी मुकेश यादव (64वर्ष) को हत्या और आम्स एक्ट में रजपुरा पुलिस ने गिरफ्तारकर 29 अक्कूबर, 2024 को जेल में भेजा था। तभी से वहन्यायिक अभिरक्षा में थे। जेलर सुरेश मिश्रा ने बताया किगुरुवार देर रात करीब 12:45 बजे मुकेश यादव की तबीयतअचानक खराब हो गई। उसे जेल अस्पताल के डॉक्टर कोदिखाया गया, बाद में जिला अस्पताल में भ्ती करा दिया गया।जहां शुक्रवार सुबह 5:55 बजे मुकेश यादव ने दम तोड़ दिया। मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद