आगरा में सदर बाजार में ताज कार्निवल फेस्ट 13 दिसंबर 2024 को शुभारंभ हुआ।
- आगरा जनपद में 13 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलेगा,
- ताज कार्निवल में देश दुनिया आगन्तुकों स्थानीय जीवन को नजदीक से समझने का मौका मिलेगा टूरिज्म इंडस्ट्री सहित स्थानीय रोजगार का लाभ मिलेगा।।