A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशबस्ती

14 दिसंबर 24

अजीत मिश्रा

➡दिल्ली – शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच पर अड़े किसान, पुलिस ने किसानों को दिल्ली आने से रोका, कूच कर रहे किसानों पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल, शंभू बॉर्डर पर ही पुलिस ने किसानों को रोका, किसानों पर आंसू गैस के गोले भी दागे गए, शंभू बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस तैनात, पुलिस ने किसानों को वापस लौटने को कहा, कूच कर रहे किसानों पर पानी की बौछार , अबांला के 12 गांवों में इंटरनेट सेवा बंद, 101 किसानों का जत्था दिल्ली कूच पर अड़ा

➡हैदाराबाद – जेल से रिहा होने के बाद बोले अल्लू अर्जुन, जो हुआ बेहद दुर्भाग्यपूर्ण- अल्लू अर्जुन, मैं कानून का सम्मान करता हूं- अल्लू अर्जुन, पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करेंगे-अल्लू अर्जुन, यह जानबूझकर नहीं किया गया था- अल्लू अर्जुन

➡संभल – 1978 के बाद से बंद पुराने मंदिर को खोला गया, पुलिस के द्वारा बंद पुराने मंदिर को खोला गया, पुजारी दहशत के मारे मंदिर,मोहल्ला छोड़कर चले गए थे, हिंदू आबादी कम होने की वजह से सभी लोग चले गए थे , आज बिजली चेकिंग के दौरान जिला प्रशासन की नजर पड़ी , मंदिर पर पुजारी को बुलाया, जांच पड़ताल कर खोला गया ताला, पुलिस के अधिकारियों ने मंदिर के अंदर साफ-सफाई भी की, भगवान शिव जी का शिवलिंग और हनुमान की मूर्ति मौजूद, थाना नख़ासा क्षेत्र के मोहल्ला खग्गू सराय मोहल्ले का मामला

➡लखनऊ – कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का बयान, पीएम का आज संविधान पर संबोधन-अनिल राजभर, पीएम का संबधन विपक्ष को सुनना चाहिए- अनिल राजभर, ‘आज का संबोधन दूध का दूध-पानी का पानी करेगा’, ‘वन नेशन वन इलेक्शन पर 35 दलों ने समर्थन किया’, ‘कांग्रेस ने अपने आपको इससे अलग कर लिया था’, 15 दलों ने इस पर असंतोष व्यक्त किया है- अनिल राजभर, ‘आज सभी की इच्छा है देश में विकास होना चाहिए’

➡लखनऊ – 292 भूखंडों की फाइलें गायब आवंटन होगा रद्द, फाइलें गायब, आवंटन रद्द कर होगी नीलामी, ट्रांसपोर्ट नगर योजना नीलामी से पहले लगेगी होर्डिंग , नीलामी से पहले सार्वजनिक सूचना प्रकाशित करेगा एलडीए, एलडीए की ट्रांसपोर्टनगर योजना के फाइलें गायब हैं, अब इनका आवंटन रद्द कर नीलामी की जाएगी, इससे पहले सार्वजनिक सूचना प्रकाशित की जाएगी

➡लखनऊ – होम्योपैथिक बोर्ड में करोड़ों के घोटाले का मामला, छात्रवृत्ति घोटाले में कार्यवाहक रजिस्ट्रार समेत 7 दोषी, EOW की जांच में 3 संस्थानों के प्रबंधक भी दोषी, 47.64 करोड़ रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले में दोषी मिले, बोर्ड के तत्कालीन कार्यवाहक रजिस्ट्रार समेत 7 दोषी, रजिस्ट्रार विनोद यादव समेत 7 लोग दोषी पाए गए, तीन संस्थानों के प्रबंधकों की संलिप्तता भी मिली है

➡लखनऊ – आईपीएल के ठिकानों से टैक्स चोरी के मिले सुराग, 150 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी के सुराग मिले, इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड के ठिकानों पर छापा, कंपनी के ठिकानों पर कल भी हुई आयकर की छापेमारी, आयकर टीम की छापे में बड़े पैमाने पर कर चोरी के सुराग मिले, कर चोरी के सुराग मिलने के बाद संचालकों से पूछताछ, कंपनी के पांच शहरों में स्थित 25 ठिकानों पर की छापेमारी, आयकर विभाग की टीम ने दस्तावेजों की गहनता से पड़ताल की, बरामद नगदी का ब्योरा सार्वजनिक नहीं किया है, करीब 150 करोड़ रुपये की कर चोरी के प्रमाण मिले-सूत्र, लखनऊ, नोएडा, मुंबई, बरेली के ठिकानों पर मारा था छापा, हरदोई जिले के कई ठिकानों पर छापा मारा था

➡लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, पीजीआई का 41वां स्थापना दिवस समारोह, इस शानदार कार्य के लिए बधाई-सीएम योगी, जीत की तैयारी इतनी शालीनता से करो-सीएम, कि आपकी सफलता शोर मचा दे-सीएम योगी, आपके अगले 5 वर्ष महत्वपूर्ण होने जा रहे-सीएम, ‘स्वास्थ्य विभाग में मिशन मोड पर काम हो रहा’, ‘पीजीआई को सीएसआर से 500 करोड़ रुपये मिले’, आगे बढ़ने में चुनौती भी ज्यादा होती है-सीएम, हेल्थ को टेक्नोलॉजी से जोड़ने की चुनौती-सीएम, कोरोना काल में पीजीआई ने अच्छा काम किया-सीएम, हर व्यक्ति को स्वस्थ होने का अधिकार है-सीएम योगी, लोगों की स्वस्थ दिनचर्या को आगे बढ़ाएं-सीएम योगी , हमें एसजीपीजीआई को आगे बढ़ाना है-सीएम योगी , ‘SGPGI में 5 वर्षों में 1.16 लाख मरीजों ने रजिस्ट्रेशन करवाए’

➡मथुरा – मथुरा वृंदावन रोड को 4 घंटे तक जाम रखने का मामला, रोड को जाम रखने वालों के खिलाफ जैंत थाने में FIR दर्ज, 37 नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, 50 से 60 अज्ञात गोरक्षक,हिंदूवादी संगठन के लोगों पर FIR , कल गायों के अवशेषों को सड़क पर रखकर रोड जाम की थी , रोड जाम होने से श्रद्धालु और स्कूली बच्चे हुए थे परेशान , कल 4 घंटे से अधिक मथुरा वृंदावन मार्ग को किया था जाम, गौ रक्षकों पर कल लाठी-चार्ज कर पुलिस ने खुलवाया था जाम, वृंदावन रोड पर जंगल में गायों के अवशेष मिलने पर काटा था हंगामा

➡दिल्ली – शंभू बॉर्डर से 12 बजे दिल्ली कूच करेंगे किसान, शंभू बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, कई मांगों को लेकर किसानों को फिर दिल्ली कूच, 101 किसानों का जत्था दिल्ली कूच करेंगे, शंभू बॉर्डर,उसके आसपास के 12 गांवों में इंटरनेट सेवा बंद 

➡दिल्ली – लोकसभा में संविधान पर चर्चा जारी, लोकसभा में संविधान पर चर्चा का दूसरा दिन, संविधान पर बोल रहे हैं किरेन रिजिजू, हमारा संविधान सबसे खूबसूरत- किरेन रिजिजू, ‘संविधान की मूल मंत्र पर सरकार काम कर रही’ , ‘बाबा साहेब का सपना पीएम मोदी पूरा कर रहे’, संविधान का हर शब्द प्रेरणादायी- किरेन रिजिजू

➡दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, आज राज कपूर की 100वीं जयंती मना रहे हैं-पीएम, उनकी प्रतिभा पीढ़ियों तक आगे बढ़ी-पीएम मोदी, ‘उन्होंने भारतीय,वैश्विक सिनेमा पर अमिट छाप छोड़ी

➡दिल्ली – रविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी, दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर लिखी चिट्ठी, कानून व्यवस्था पर अमित शाह से मिलने का समय मांगा, दिल्ली की कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन- केजरीवाल, हत्या के मामलों में दिल्ली नंबर वन – केजरीवाल, दिल्ली में जबरन वसूली वाले गैंग सक्रिय हुए- केजरीवाल, एयरपोर्ट और स्कूल को धमकी मिल रहीं हैं- केजरीवाल, ड्रग्स से जुड़े अपराधों में 350% की बढ़ोतरी- केजरीवाल, दिल्ली में लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित-केजरीवाल

➡दिल्ली – लोकसभा की कार्यवाही शुरू, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी संविधान पर बोलेंगे, लोकसभा में आज संविधान पर बोलेंगे राहुल गांधी, दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 के बीच में बोलेंगे

➡दिल्ली – सांसद प्रियंका गांधी ने संसद भवन में किया प्रदर्शन, केरल के मुद्दे पर प्रियंका गांधी ने प्रदर्शन किया, प्रियंका गांधी के साथ कई सांसदों ने किया प्रदर्शन, संसद भवन परिसर में पोस्टर लेकर प्रदर्शन

➡देहरादून – देहरादून में IMA की पासिंग आउट परेड जारी , नेपाल सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल परेड में शामिल , अशोक राज सिगडेल ने ली परेड की सलामी , बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर ली परेड की सलामी, देश-विदेश के कुल 491 कैडेट होंगे पास आउट , 456 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिलेंगे, 35 युवा सैन्य अधिकारी मित्र देशों की सेना में होंगे शामिल

➡देहरादून – उत्तराखंड क्रांति दल में अध्यक्ष पद को लेकर खिंची तलवारें, केंद्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह कठैत ने कार्यकारी अध्यक्ष को सौंपी जिम्मेदारी , कुछ समय के लिए आनंद प्रकाश जुयाल को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी, यूकेडी के केंद्रीय संरक्षक डॉ शक्ति शैल कपरवान ने किया इसका विरोध , कठैत के फैसले को बताया नियम के विरुद्ध, चुनाव कराने की मांग की

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!