जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (. जार )अलवर इकाई द्वारा सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय में वार्षिक मिलन
समारोह का हुआ आयोजन
जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) अलवर ईकाई द्वारा आज नंगली सर्किल स्थित सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय में पत्रकारों के लिए दाल टिक्कड़ भोज आयोजित किया गया । जिसमे ज़िले भर से आए पत्रकार शामिल हुए। (जार) के ज़िलाध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान ने बताया कि संगठन के द्वारा प्रति वर्ष दिसंबर माह में इस तरह का आयोजन किया जाता हैं ,जिसमें सभी पत्रकार साथी एक मंच पर एकत्रित होकर पत्रकारिता के क्षेत्र में आ रही समस्याओं से वरिष्ठ पत्रकार साथियों से विचार विमर्श कर सके जा सके। कार्यक्रम में इतिहासकार हरि शंकर गोयल,वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र भारद्वाज, चौधरी बलदेव राजस्थान ब्यूरो चीफ डीडी टाइम न्यूज टीवी,ज़िला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी मनोज मेहरा ने पत्रकारों से बात करते हुए सुझाव दिए।