बुलंदशहर ) *स्याना मे स्टेट हाई वे मार्ग पर
सनराइज पब्लिक स्कूल के पास एक टेम्पो ने ई रिक्शा मे मारी जोरदार टक्कर*
बुलंदशहर जिले के स्टेट हाई वे मार्ग पर सनराइज पब्लिक स्कूल के पास एक तेज़ रफ़्तार टेम्पो ने ई रिक्शा को जोरदार टक्कर मारदी. इस सडक हादसे मे ई रिक्शा मे सवार दम्पति सहित चार लोग घायल हो गए घायलों मे दो को नगर मे पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया जबकि अन्य को निजी अस्पताल मे उनको इलाज के लिए भेजा गया है. घटना छेत्रके ग्राम महाव निवासी ई रिक्शा चालक सोनू अपनी पत्नी मनीषा और अपने बेटे माधव को दवाई दिलाने के बाद वापस गॉव लोट रहा था तभी तेज़ रफ़्तार टेम्पो ने रिक्शा मे जोरदार टक्कर मार दी.घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया है एस आई छैल बिहारी ने बताया की अभी तक किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी.