
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। जिले के लिए गर्व की बात है कि जिले की दो आशा कार्यकर्ताओं का चयन गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर दिल्ली में परेड देखने के लिए किया गया है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी ने दी। डॉ. ममता तिमोरी ने बताया कि सम्पूर्ण मध्यप्रदेश से 50 आशा कार्यकर्ताओं का 26 जनवरी गणतंत्र दिवस दिल्ली में देखने हेतु चयन किया गया हैं उन्हें व्ही.आई.पी दर्शक दीर्घा में बिठा जाकर परेड दिखाई जाएगी । डॉ. ममता तिमोरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सागर ने बतलाया कि सागर जिले के शाहगढ़ विकासखंड की श्रीमती पार्वती अहिरवार ग्राम बमनोरा एवं श्रीमति चन्द्रवती गौंड ग्राम लिधौरा को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस दिल्ली में परेड देखने हेतु चयन हुआ। परेड देखने दिल्ली जायेगीं।