
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, कारीगरों और शिल्पकारों को कौशल विकास, ऋण सहायता, और विपणन सहायता प्रदान करने वाली योजना है. इस योजना के तहत, लाभार्थियों को औपचारिक एमएसएमई पारिस्थितिकी तंत्र में शामिल किया जाता है.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री विनोद कच्छावा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मंडला श्री एन.के. वास्कले महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र मंडला श्री आर .एस. वरकड़े प्रचार शासकीय र्ईटीआई मंडला श्री चितेंद्र द्विवेदी जिला रेशम अधिकारी मंडला श्री एस के डेकाटे जिला ग्राम उद्योग अधिकारी मंडला श्री सुजीत घोष MSME मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली
शामिल हुए और pm विश्वकर्मा योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में बताया और जो हितग्राही शिल्पकार या अन्य किसी प्रकार का कारीगर हो जो पीएम विश्वकर्म योजना के अंतर्गत आता हो उन ट्रेड में बाय रजिस्ट्रेशन करवा सके और ट्रेनिंग की प्रक्रिया लेकर अपने कारीगरी प्रमाण पत्र ले सके जिससे वह एक प्रमाणीकृत कारीगर हो जाए