
मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र में एक शराबी पति ने त्योहार के दिन अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया । पीड़िता रानी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोपी श्यामचंद एक झोलाछाप डॉक्टर है। वह शराब पीने का आदि है और आए दिन नशे में घर पर आकर पत्नी से मारपीट करता है। 13 मार्च को त्यौहार के दिन शराब के नशे में धुत होकर घर आया बिना किसी कारण से पत्नी से झगड़ा शुरू कर दिया। जब पीड़िता ने पुलिस से शिकायत करने की बात की तो आरोपी तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगा । पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी श्यामचंद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जब उसे पकड़ने पहुंची तो वह फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है जल्द उसे पकड़कर जेल भेजा दिया जाएगा।