

रायबरेली – सोमवार सुबह गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के अटौरा चौकी क्षेत्र के चंदई रघुनाथपुर चौराहे के पास बाग में उस समय हड़कंप मच गया, जब बाग में एक युवक का शव व मोटर साइकिल मिला. आसपास के लोग मोटर साइकिल और शव को देखकर चकित रह गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई. मृतक का नाम सुरेन्द्र कुमार उर्फ लाला पुत्र स्व राम बहादुर उम्र 25 वर्ष निवासी रामनगर , पोरई थाना गुरुबक्शगंज के रूप में हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं फोरेंसिक टीम मौके की बारीकियों की जांच कर आवश्यक बिंदुओं को समझने में जुट गई है।
अनुपम मिश्रा जिला सवाददाता वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ रायबरेली मो 9170804072









