A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेनागपुरमहाराष्ट्र

कामाख्या एक्सप्रेस के 11एसी कोच पटरी से उतरे, 01 की मौत, 08घायल

वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: उड़ीसा के कटक में आज रविवार 30 मार्च को बेंगलुरू कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12551, के एसी कोच के 11 बोगियां पटरी से नीचे उतर गई। प्राप्त हुई जानकारी अनुसार इस रेल हादसे में एक यात्री की मौत तथा आठ अन्य लोग घायल हो गए हैं। यह रेल हादसा आज रविवार की सुबह लगभग 11:54 बजे मंगुली रेलवे पैसेंजर हॉलट से लगे हुए निरगुंडी स्टेशन के नजदीक हुआ। रेलवे अनिकारियों के अनुसार इस हादसे की वजह से तीन ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार हादसे में फंसे हुए यात्रियों को कामाख्या ले जाने हेतु विशेष ट्रेन की व्यवस्था करते हुए कामाख्या भेजा गया। प्राप्त जानकारी अनुसार कटक के डीएम ने एक यात्री की मौत होने की पुष्टि की है। इस हादसे के बाद कुछ यात्री बीमार भी हो गए। घटनास्थल पर मेडिकल कैंप द्वारा उनका इलाज किया गया। ज्ञात हो कि बेंगलुरू कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस बेंगलुरू रेलवे-स्टेशन से सुबह 08:58बजे निकलती है और यह ट्रेन तीसरे दिन दोपहर में 01:45बजे गुवाहाटी के कामाख्या रेलवे-स्टेशन पहुंचती है। जानकारी अनुसार इस रेल हादसे में एक पुरूष की मौत हो गई। घायलों में तीन पुरूष और पांच महिलाएं शामिल हैं।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!