A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

चेयरमैन शिप एवं पार्लियामेंट्री प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

जेसी सेन विशाल गुप्ता ने इसकी बारीकियों पर डाला प्रकाश

जौनपुर,शाहगंज: अन्तर्राष्ट्रीय संस्था जेसीआई की शाहगंज नगर की ईकाई जेसीआई संस्कार ने नगर आक्सफोर्ड रेस्टोरेंट में चेयरमैन शिप एवं पार्लियामेंट्री प्रशिक्षण का एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जोन द्रेनर जेसीआई सेन विशाल गुप्ता ने बताया कि किसी भी कार्यक्रम को शुरू करने से पहले उसका एजेण्डा तैयार किया जाता है उस एजेंडे में मंचा पूर्ति से लेकर तमाम ऐसी प्रकियाएं होती है जो किसी भी कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुत मददगार होती है। उन्होंने आगे बताया कि आप अपने वक्तव्य को कैसे प्रभावशाली बना सकते हैं इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है,आपकी बाॅंडी लैंवेज, आपकी भाषा, आपके भेषभूषा आपके व्यक्तित्व को प्रभावशाली बनाते हैं।
यदि आपको किसी निर्णय पर मत विभाजन करवाना है तो कितने प्रतिशत सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य होती है इत्यादि पर उन्होंने विस्तार से सदस्यों को जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष विनायक गुप्ता ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम हम सबके लिए बहुत ही ज्ञान वर्धक रहा बहुत से सदस्यों को इसकी जानकारी नहीं थी जो आज विशाल सर ने हम सबको बताया।
अब्दुल रहमान ने उपस्थिति सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित होने से हमारे ज्ञान में इजा़फा होता है।
कार्यक्रम में मुख्य जेसीआई संस्कार शाहगंज के अध्यक्ष विनायक गुप्ता, जेएफडी सीए बिजेंद्र अग्रहरि, जेसी अब्दुल रहमान, जेसी अखिलेश कुमार, जेसी धर्मेन्द्र कुमार, जेसी सौम्या अग्रहरि, जेसी डाक्टर राजीव कुमार यादव, जेसी डाक्टर प्रेम प्रकाश गौतम जोन कोऑर्डिनेटर गुलाम साबिर, जेसी मुराद अली, जेसी रवि शंकर, जेसी आशीष मोदनवाल, जेसी राजकुमार अश्क आदि संस्था के सम्मानित सदस्य उपस्थिति रहे।

राज कुमार सेठ

मैं एक प्राइवेट टीचर हूँ। पत्रकारिता मेरा शौक है।
Back to top button
error: Content is protected !!