A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

भंवरा काटने के डर से एक युवक कुएं में कूद गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई

भंवरा काटने के डर से एक युवक कुएं में कूद गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई

गोविंदपुर :- थाना क्षेत्र के बनिया विगहा पंचायत अंतर्गत कमालपुर गांव में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां भंवरा काटने के डर से एक युवक कुएं में कूद गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान कमालपुर निवासी कपिल यादव के 35 वर्षीय पुत्र सरवन कुमार के रूप में हुई है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रविवार के दिन सरवन कुमार को गांव में ही भंवरे ने काट लिया. डंक के असर और डर से घबराकर आत्मरक्षा के लिए उसने पास के एक कुएं में छलांग लगा दी. कुएं में गिरने से उसकी स्थिति अत्यंत गंभीर हो गई. शोर सुनकर पास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल सरवन को कुएं से बाहर निकाला. परिजन और ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में सरवन को गोविंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. रविंद्र विश्वकर्मा एवं डॉ. अन्नपूर्णा देवी ने प्राथमिक उपचार किया. लेकिन हालत गंभीर बनी रहने के कारण उसे पावापुरी स्थित विम्स रेफर कर दिया गया. पावापुरी ले जाने के क्रम में नवादा सदर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सीएचसी के डॉक्टरों के अनुसार, कुएं में गिरने से शरीर पर गंभीर चोटें आई थीं और संभवतः सांस की नली में पानी भर गया हो स्थिति नाजुक बने रहने पर उसे रेफर कर दिया गया. सरवन की मौत की खबर मिलते ही सदर अस्पताल परिसर में परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और वह बार-बार बेहोश हो जा रही थी. मृतक सरवन कुमार अपने पीछे पत्नी के अलावा एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गया है. मृतक के परिजन कह रहे थे कि सुबह सब कुछ ठीक था एक पल में सब उजड़ गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया और साथ में युवक का अंतिम संस्कार करने के लिए गांव ले आए. बताया जाता है की मृतक मुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार के करीबी थे. इधर, गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई और पूरे गांव में सन्नाटा सा पसर गया.

Back to top button
error: Content is protected !!