
गोविंदपुर: पंचायत अंतर्गत सीआरसी तैलिक वैश्य इंटर विद्यालय, गोविंदपुर के मैदान में शनिवार को मशाल खेल प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ. प्रतियोगिता का समापन कबड्डी खेल के आयोजन के साथ किया गया, जिसमें अंडर-14 एवं अंडर-16 वर्ग के बालक-बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पदक, प्रशस्ति पत्र एवं जर्सी देकर सम्मानित किया गया. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री दिगंबर ठाकुर उपस्थित रहे. विशिष्ट अतिथियों में पूर्व प्रखंड प्रमुख तुलसी यादव, गोविंदपुर के मुखिया अनुज सिंह, पूर्व उप-प्रमुख सह पंचायत समिति सदस्य रेखा देवी के अलावा गोविंदपुर सीएरसी संचालक सह प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार भारती, खेल शिक्षिका अंजलि पाल सीआरसी अंतर्गत आने वाले विद्यालय प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्याम सुंदर वर्मा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दर्शन के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार, विद्यालय अध्यापक अभिषेक पांडे, मध्य विद्यालय गोविंदपुर के सहायक शिक्षक मुकेश कुमार मौजूद रहे. समारोह की अध्यक्षता सीआरसी संचालक सह प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार भारती ने की एवं मंच संचालक कंप्यूटर शिक्षक पप्पू कुमार ने किया. सुनील कुमार भारती ने जानकारी दी कि मशाल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ 22 मई को किया गया था और यह 24 मई को संपन्न हुई. प्रतियोगिता में एथलेटिक्स (लंबी कूद, 60 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़), क्रिकेट बॉल थ्रो, साइक्लिंग, फुटबॉल और कबड्डी जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया.
प्रतियोगिता में सीआरसी अंतर्गत आने वाले विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों बालक एवं बालिकाओं ने हिस्सा लिया. अंडर-14 बालिका वर्ग के कबड्डी खेल में प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय की छात्राएं निशु कुमारी, सुजाता कुमारी, मनीषा कुमारी, सुहानी कुमारी, रोशनी कुमारी और कियारा साव विजेता रही.
अंडर-14 बालक वर्ग में तैलिक वैश्य इंटर विद्यालय, गोविंदपुर के दीपक कुमार, शिवम कुमार, ऋतुराज कुमार, समर कुमार, प्रिंस कुमार, देवव्रत कुमार, कृष कुमार, सुमित कुमार एवं मध्य विद्यालय हरनायणपुर के प्रीतम कुमार ने शानदार प्रदर्शन कर विजय प्राप्त की. वहीं अंडर-16 बालिका वर्ग में प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय की अर्चना कुमारी, काजल कुमारी, चांदनी कुमारी, सोनम कुमारी, सुहानी कुमारी, प्रिया कुमारी, साधना कुमारी, ललिता कुमारी एवं मुस्कान कुमारी विजेता बनी. इस अवसर पर तैलिक वैश्य इंटर विद्यालय के शिक्षक राजकुमार पासवान, नवीन कुमार, मोहम्मद कामरान, इसरार आलम, अनिल कुमार, पीयूष कुमार, बलराम राम, संध्या कुमारी, तलत परवीन, शायरीन मोहसिन, पप्पू कुमार, अंकिता कुमारी, अरविंद कुमार, सतीश कुमार, विश्वकर्मा कुमार, शहजादी, अविनाश कुमार, विनीता कुमारी, राजीव कुमार आदि की गरिमामय उपस्थिति रही. कार्यक्रम के सफल संचालन एवं आयोजन के लिए सीआरसी गोविंदपुर की पूरी टीम को बधाई दी गई तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई.






