
रायबरेली -रायबरेली जिले में जेठ मास के तीसरे बड़े मंगल पर विभिन्न हनुमान मंदिरो में भिन्न भिन्न आयोजन कराते हुए प्रसाद वितरण भंडारे का आयोजन कराया गया। कही कही सुन्दरकाण्ड पाठ व हनुमान चालीसा का आयोजन कराते हुए विधि विधान से पूजा अर्चन कर भक्तों व श्रद्धालुओं का तांता दिनभर लगा रहा । विश्व हिन्दू परिषद् व बजरंग दल ने भी विभिन्न हनुमान मंदिरो में आयोजन कराते हुए प्रसाद वितरण कराया। रायबरेली शहर के अभयदाता मंदिर, मंशा देवी मंदिर, बालाजी मंदिर, डलमऊ तहसील क्षेत्र के संकटमोचक हनुमान मंदिर, बड़ा मठ व छोटा मठ तथा लालगंज तहसील क्षेत्र में पंचमुखी हनुमान मंदिर, बेहटा चौराहा हनुमान मंदिर, बालाजी मंदिर मलपुरा, बछरावां क्षेत्र के चुरूवा मंदिर आदि में भव्य आयोजन कराते हुए भक्तों व श्रद्धालुओं ने संकटमोचक हनुमान जी आशीर्वाद प्राप्त किया। रायबरेली से संवाददाता पंकज कुमार।