
आज कुशवाहा समाज की बैठक मा. मुन्नालाल बौद्ध पवई की अध्यक्षता में समता बुद्ध बिहार पठानपुरा गंज राठ ( हमीरपुर ) उ प्र में रखी गयी l
बैठक में 10 जुलाई 2025 को कुशवाहा, मौर्य, सैनी, शाक्य समाज के मेधावी छात्रों व सरकारी नौकरी में निकले समाज के प्रतिभागियों को
अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा अधिवेशन माँ श्यामला देवी मेला ग्राम – बड़ा (सरसई ) में सम्मानित किया जायेगा l
बैठक में मुख्य रूप से लक्ष्मी बाबू जी सचिव साहब, रमेशचंद्र भगत जी बंगरा, महेंद्र कुमार करौदी,
जीतेन्द्र कुमार मलोँहा,मदन गोपाल शाक्य, गंगादीन गोहाण्ड, महेन्द्र कुमार रिंहुटा, कृष्ण कुमार मलोँहा,
अयोध्या प्रसाद बंगरा, पन्नालाल आचार्य जी, जीतेन्द्र कुमार शिक्षक गोहण्ड, वर्षा कुशवाहा,भानुप्रताप, गजराज कुशवाहाआदि उपस्थित
रहे l