अब यूपी में भी बनेगा विमान का ईंधन, ढाई करोड़ किसानों को मिलेगा सीधा लाभ; बड़े निवेश की आस
लखनऊ
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
यूपी सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए एक नई नीति लाने जा रही है। यूपी में गन्ने की खोई, धान की भूसी और गेहूं के भूसे से विमान का ईंधन बनाने के लिए औद्योगिक इकाइयां स्थापित होंगी।
इसका सीधा लाभ प्रदेश के लगभग 2.5 करोड़ किसानों को मिलेगा। इन्वेस्ट यूपी ने बायो जेट फ्यूल (एसएएफ) के विनिर्माण में अवसरों की तलाश के लिए होटल ताज में एक उच्चस्तरीय गोलमेज सम्मेलन किया।
इसमें यूपी सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल (एसएएफ) विनिर्माण प्रोत्साहन नीति-2025 को प्रस्तुत किया गया। उस पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ। हरित ऊर्जा क्षेत्र की संभावनाएं तलाशी गईं। सम्मेलन में प्रमुख निवेशक, उद्योग जगत के प्रतिनिधि और नीति विशेषज्ञ शामिल हुए।
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रस्तावित एसएएफ नीति के बारे में बताया गया। देश में अपनी तरह की यह पहली नीति होगी। मुख्य सचिव ने प्रस्तावित नीति में शामिल प्रोत्साहनों, सुविधाओं और नीतियों को रेखांकित किया। यहां की समृद्धकृषि संपदा, सुदृढ़ बुनियादी ढांचे और औद्योगिक नीतियों को एक प्रमुख उत्पादन केंद्र बनाने में सहायक बताया।
बैठक में बताया गया कि एसएएफ उद्योगो की स्थापना के बाद राज्य के किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। इसमें गन्ने की खोई, धान की भूसी, गेहूं का भूसा और अधिशेष अनाज की मांग किसानों के लिए नए बाजार अवसर पैदा करेगी। स्थानीय कृषि क्षेत्रों से सीधे कच्चा माल खरीदने से यह क्षेत्र ग्रामीण आय को बढ़ाने और बेहतर मूल्य दिलाने में मददगार होगा।
मुख्य सचिव ने कहा कि यह नीति न केवल हमारे हरित ऊर्जा क्षेत्र में तेजी लाती है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करती है कि हमारे किसानों को इसका लाभ मिले। ताकि, उनके हाथों में अधिक पैसा आए और एक हरित भविष्य का निर्माण हो सके।
इन्वेस्ट यूपी के जरिये सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल यानी बायो जेट फ्यूल के लिए उत्तर प्रदेश के विजन पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई। भूमि की उपलब्धता, नीति निर्माण और व्यापार करने में आसानी जैसे प्रमुख मुद्दों पर बात की गई। निवेशकों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिन्हें प्रस्तावित नीति में स्थान दिया जाएगा।
22 जुलाई लोहारा एसडीएम कार्यालय कबीरधाम के समक्ष किसान प्रदर्शन 28 फरवरी किसान ट्रैक्टर रैली अवैध करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट,किसानों को खाद,बीज,बीमा राशि,गन्ना किसानों का भुगतान होगा मुद्दा,राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे करेंगे नेतृत्व, मुख्यमंत्री,गृह सचिव के नाम भेजा जाएगा ज्ञापन -महेंद्र कौशिक
20/07/2025
*ऐसा भी डिजिटल अरेस्ट! MP में भाजपा नेता का बेटा पूरे 8 साल तक रहा Digital Arrest, 45 लाख गंवाए*
20/07/2025
राजकीय श्रावणी मेला 2025-श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु तपती धूप में ठंडे पानी का किया जह रहा है छिड़काव…*
20/07/2025
*बाइक एम्बुलेंस के माध्यम से श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाया जा रहा है…*
20/07/2025
सामर्थ्य कल्याणकारी संस्थेतर्फे 75 गुणवंत विद्यार्थ्यांचा सत्कार केला. लमाण, वडार, बेडर, कैकाडी समाजातील 10वी-12वीतील यशस्वी विद्यार्थ्यांचा गौरव
20/07/2025
*भाजपा के प्रत्येक मोर्चा-प्रकोष्ठ की अब समीक्षा होगी, बदलाव की भी तैयारी*
20/07/2025
वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी ने सरिया में अटल परिसर,तहसील और उप पंजीयक कार्यालय का किया लोकार्पण……..
20/07/2025
*आधार कार्ड में शामिल होगा ब्लड ग्रुप? आखिर क्यों और किसने उठाई मांग*….एनसीपी नेता दीपक मानकर ने केंद्र सरकार से आधार कार्ड में ब्लड ग्रुप शामिल करने का आग्रह किया है।
20/07/2025
संयुक्त संचालक कौशल विकास इंदौर श्री सतीश मोरे द्वारा किया शासकीय आईटीआई धार का निरिक्षण आईटीआई में हुए विकास कार्यों पर प्रशन्नता व्यक्त की
20/07/2025
मणिपुर में पोस्टेड CRPF जवान को पीटने वाले 7 कांवड़िए गिरफ्तार,
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!