A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेखरगोन

जिले की समस्त आईटीआई में प्रवेश की अंतिम तिथि 16 जून तक बढ़ाई गई

(khargone)
आईटीआई तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत जिलें मे संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं (आईटीआई) में प्रवेश के लिए इच्छुक आवेदक विभाग के पोर्टल पर www.dsd.mp.gov.in पर प्रवेश के लिए अब 16 जून 2025 तक रजिस्ट्रेशन/त्रुटि सुधार एवं च्वॉइस फिलिंग कर सकेंगे। पूर्व से रजिस्टर्ड अप्रवेशित आवेदको को भी सूचित किया गया है कि वे रिक्त सीटों के अनुरूप किसी एक व्यवसाय की नवीन च्वॉइस फिलिंग अनिवार्यतः करें।

संस्था के प्राचार्य श्री हितेषी सुरागे ने बताया कि जिले की समस्त शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाऐं खरगोन, करही, मण्डलेश्वर, कसरावद, झिरन्या, भीकनगांव, भगवानपुरा, गोगावा, सेगांवा एवं बड़वाह कुल 10 संस्थाओं में इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट, सर्वेयर, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, स्टेनोग्राफी हिन्दी, ड्राफ्ट्स मेन सिविल, वेल्डर, मैकेनिक डीजल, मैकेनिक मोटर व्हीकल, इलेक्ट्रानिक्स, कटिंग सुइंग, रेफ्रिजरेसन एण्ड एयर कंड़ीशनिंग टेक्नीशियन, फाईनेंस एग्जीक्यूटिव एवं सोलर टेक्निशियन में प्रवेश के लिए जिले की सभी संस्थाओं में उपस्थित होकर संस्था की हेल्पडेक्स के माध्यम से आवेदक अपना रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फिलिंग कर सकते है। साथ ही अलॉटमेंट प्रिंट करके समस्त आवश्यक दस्तावेजों सहित संबंधित आईटीआई में स्वयं उपस्थित होकर प्रवेश की सम्पूर्ण कार्यवाही उसी दिन पूर्ण करें। अधिक जानकारी के लिए संचालनालय की वेबसाईट www.dsd. mp.gov.in अथवा संस्था कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Back to top button
error: Content is protected !!